Pisnarin Dai Math: आपने हमारे देश में अनेकों ऐसे प्राचीन और भव्य मंदिर देखे होंगे जिनका निर्माण किसी राजा, महाराजा या फिर साहूकारों द्वारा करवाया गया हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऐसा मंदिर स्थित है जिसे एक वृद्ध महिला ने बनवाया था. इस मंदिर का नाम ‘पिसनारिन दाई का मठ’ है. तो चलिए बताते हैं आपको इस खास मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी.....
वृद्ध महिला ने बनवाया ‘पिसनारिन दाई का मठ’
‘पिसनारिन दाई का मठ’ यूपी के कानपुर देहात जिले की घाटमपुर तहसील मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर-हमीरपुर मार्ग के दांयी तरफ बना हुआ है. ये एक प्राचीन मन्दिर है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक वृद्ध महिला ने करवाया था. जोकि आटा पीसने की मजदूरी करती थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, 10वीं सदी में निर्मित इस मंदिर का प्रवेष द्वार पूर्वाभिमुख है.
Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
मजदूरी से जमा किए धन से बनवाया मंदिर
बताया जाता है कि वृद्ध महिला आटा पीसकर जो मजदूरी करती थी. उसी धन को जमाकर उन्होंने इस विशाल मंदिर का निर्माण करवाया था. वहीं महिला का संबंध पिसनारिन से होने की वजह से ही इस मंदिर को पिसनारिन का मठ कहा जाने लगा. बता दें कि ये मंदिर एक ऊंचे स्थान बना हुआ है. इसके प्रवेश द्वार तक पहुंचने के लिए सोपान निर्मित किए गए हैं. मंदिर के गर्भगृह में किसी देवता की मूर्ति स्थापित ना होने की वजह से ये कहना मुश्किल है कि ये मंदिर किस देवता को समार्पित था.