कासगंज में महिला वकील की हत्या को लेकर कानपुर में आक्रोश, नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
Kanpur News: कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण और हत्या से नाराज अधिवक्ता संघ आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा के लिए प्रदर्शन कर रहा है. वकीलों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक पहुंच कर नारेबाजी की.
![कासगंज में महिला वकील की हत्या को लेकर कानपुर में आक्रोश, नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन Kanpur lawyers protested over kidnaped and murder of Kasganj female lawyer ann कासगंज में महिला वकील की हत्या को लेकर कानपुर में आक्रोश, नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/429606946e27e1082e9065eac472e4c31725633069832664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Lawyers Protest: यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण और हत्या की घटना ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं और अब इस घटना को लेकर आक्रोश सड़कों पर दिखाई दे रहा है. महिला अधिवक्ता के साथ हुई घटना से अधिवक्ता वर्ग आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से कई तस्वीरें सामने आ रही है, जिसके चलते कानपुर में भी बार संगठन के पदाधिकारी और अधिवक्ता ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन शुरू कर कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक पहुंच कर नारेबाजी की.
कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण और हत्या से नाराज अधिवक्ता संघ आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा के लिए प्रदर्शन कर रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस की नाकामी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही अधिवक्ता संघ नेता आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि जिस महिला अधिवक्ता की हत्या और अपहरण किया गया था, उसके परिजनों को कम से कम 50 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए.
वकीलों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
प्रदर्श के साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और ये ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से दिया गया है. इस बात की मांग की गई है कि जल्द ही अधिवक्ताओं के लिए कानून बनाया जाए, जिससे उनकी हिफाजत हो सके.
न्याय नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी
कानपुर में बार संगठन के प्रदर्शन और उनके ज्ञापन को पुलिस अधिकारियों ने लेकर उन्हें न्याय की उम्मीद दिलाई है. वहीं कानपुर कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे वकील नए कानून और वकीलों के साथ हो रहे उत्पीड़न, घटनाओं को लेकर आक्रोश थे. वकीलों समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और हड़ताल की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अपहरण हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी को भी किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)