Kanpur: पानी मांगने के बहाने लेखपाल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, मां की बहादुरी से भागे चारों बदमाश
कानपुर में लेखपाल के घर में घुसकर चार बदमाशों ने पांच साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की है. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चारों बदमाशों की तलाश कर रही है.
Uttar Pradesh News: कानपुर (Kanpur) में बिधनू कोरियां चौकी क्षेत्र के कठोंगर नई बस्ती में शनिवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही लेखपाल की पांच वर्षीय बच्ची का चार युवकों ने अपहरण करने की कोशिश की. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आई मां बदमाशों से भिड़ गई. वहीं छीनाझपटी और हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से बच्ची की मां को डराने की कोशिश की, लेकिन शोर और आसपास के लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले.
दरअसल, एक बदमाश ने पहले घर से पानी मांगा फिर थोड़ी देर बाद उसके इशारे के बाद तीन और बदमाश आ गए, जो वहीं किनारे छिपे थे. बदमाश घर के अंदर घुस गए जिसमें से एक के पास तमंचा था. पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है. घर में घुसकर मारपीट करने और अन्य धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.
शहर में लगातार हो रहे अपराध
वहीं प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए जहां एक ओर अधिकारी दम भरते नजर आ रहे हैं तो वहीं सरकार भी प्रदेश में अपराध में कमी के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जनपद में हो रहीं ताबड़तोड़ वारदातों ने अधिकारियों के इस दावे की हवा निकाल दी है. ताजा मामला कानपुर देहात का है जहां किराए के मकान पर रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पहले मौत के घाट उतारा और फिर उस घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-
Mainpuri Bypoll: शिवपाल को नसीहत, अखिलेश यादव पर तंज, बीजेपी सांसद का यादव परिवार पर तीखा हमला