UP News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि एक और ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ इसी तरह की वारदात करने की धमकी दी गई. यह घटना कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल का है. 


पीड़िता ट्रेनी महिला डॉक्टर से एक सीनियर डॉक्टर ने कथित रुप से छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इसके अलावा उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी है. इससे पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर दहशत में है.  


 पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
बताया जा रहा है कि यहां का एक सीनियर डॉक्टर, एमएस की छात्रा और ट्रेनी महिला डॉक्टर को बुरी नियत से देखता था. आरोपी सीनियर डॉक्टर पीड़िता से छेड़छाड़ भी करता है. इंतेहा तो तब हो गई जब आरोपी डॉक्टर, महिला ट्रेनी डॉक्टर के रूम के बाहर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. 


आरोपी सीनियर डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा, "तुम मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा. मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा." इस धमकी के बाद ट्रेनी महिला डॉक्टर डर गई. इसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


क्या है पूरा मामला?
पीड़िता कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल में नेत्र रोग विषय से एमएस तृतीय वर्ष की छात्रा है. महिला डॉक्टर को पढ़ाई के दौरान ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग अस्पताल में भेजा जाता है. ट्रेनिंग के जब महिला डॉक्टर कानपुर स्थित उर्सिला अस्पताल गई थी, उसी दौरान नेत्र विभाग में तैनात सीनियर डॉक्टर केएन कटियार की नियत उस पर खराब हो गई.


ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टर केएन कटियार पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ और गलत हरकतें करने लगा. अगस्त माह में महिला डॉक्टर ने आरोपी के इस हरकत का विरोध करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधिकारियों से शिकायत किया था. शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर को चेतावनी देकर मामले को रफादफा कर दिया गया था.


इसके बावजूद आरोपी डॉक्टर की हरकतों पर विराम नहीं लगा. आरोपी डॉक्टर नशे में धुत्त होकर महिला डॉक्टर को आए दिन  मैसेज पर धमकी देने लगा. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर पहले से शादीशुदा भी है. इसके बावजूद सनकी डॉक्टर ने महिला डॉक्टर को परेशान करना बंद नहीं किया.


पीड़िता के रूम के बाहर हंगामा
बीते 1 अक्टूबर को आरोपी डॉक्टर ने सारी हदें पार कर दी. महिला डॉक्टर के रूम के बाहर जाकर आरोपी डॉक्टर केएन कटियार ने हंगामा शुरू कर दिया. देर रात आरोपी ने पहले तो महिला डॉक्टर के पति को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा. 


आरोपी के धमकी से डरकर डॉक्टर ने फौरन गार्ड को कॉल कर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने आरोपी डॉक्टर को मौके से भगा दिया. अब इस मामले में महिला डॉक्टर ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ स्वरूप नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. 


'आरोपी के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई'
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है. इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला का कहना है कि इस तरह की घटना शर्मिंदा करने वाली है. उन्होंने कहा कि ऐसे सनकी और घटिया मानसिकता वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 


अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम योगी, कांग्रेस-सपा नेताओं ने भी की मुलाकात