कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई बीजेपी में शामिल
Lok Sabha Election 2024 के बीच Kanpur Lok Sabha सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों को चुनाव हो चुका है. इस बीच नेताओं का पाला बदलने का क्रम भी लगातार जारी है. कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. जिससे कांग्रेस को नुकसान होना तय है.
प्रमोद जायसवाल ने आज बुधवार को कानपुर में घाटमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रमोद जायसवाल ने सीएम योगी के आने से पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें दिनेश राय ने कमल का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद थे.
कानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से रमेश अवस्थी चुनाव ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है.
कानपुर में कांग्रेस को लगा झटका
श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. 1999, 2004 और 2009 में श्री प्रकाश जायसवाल ने कानपुर से कांग्रेस का परचम बुलंद किया और यहां से सांसद बनते हुए केंद्रीय मंत्री भी बने, लेकिन पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हार के बाद इन दिनों श्रीप्रकाश जायसवाल कुछ कम सक्रिय नजर आते हैं.
श्री प्रकाश जायसवाल ने एक साल पहले ही तबीयत का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. साल 1998 के बाद ये पहली बार है जब श्रीप्रकाश जायसवाल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, ऐसे में प्रमोद जायसवाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जायसवाल बंधुओं के चुनाव में नहीं रहने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.
रायबरेली में प्रियंका ने याद किया 103 साल पुराना इतिहास, इमरजेंसी का जिक्र किए बिना कही बड़ी बात