UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे पिता-पुत्र के साथ दिन के उजाले में एक लाख लूट का मामला सामने आया है. वारदात जिले के अकबरपुर कोतवाली (Akbarpur Kotwali) क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का है. यहां अकबरपुर-माती मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक (PNB Bank) से नरिहा गांव के रहने वाले करन सिंह अपने पुत्र गौरव के साथ घर के काम के लिए करीब एक लाख रुपये निकाले थे. अभी वह बैंक से कुछ ही दूरी पर अपनी बाइक से पहुंचे थे और पानी के बताशे खाने लगे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने पैसों से भरा झोला छीनकर फरार हो गए.


लूट की घटना वहीं पास में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबरपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस पीड़ित से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.


मकान निर्माण के लिए निकाल थे पैसे


वहीं पीड़ित ने बताया कि वह अपने पिता के साथ मकान निर्माण के लिए बैंक पैसे निकालने गया था. पैसे लेकर जैसे ही पास में खड़े एक बताशे के ठेले पर रुका तो बाइक सवारों ने धक्का देकर पैसे वाला बैग छीन लिया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी. इस घटना को किसी अन्य तकनीक से देखा जा रहा है. पुलिस इस बात को भी स्वीकार रही है कि बैंक के पास पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन घटना हो गई.


पुलिस बोली- लुटेरों की तलाश के लिए टीमें हुईं एक्टिव


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अकबरपुर के माती रोड पीएनबी बैंक से नरिहा गांव के निवासी गौरव और उनके पिता एक लाख रुपये अपने मकान निर्माण के लिए निकाल कर जा रहे थे. बैंक से लगभग 100 मीटर दूरी पर वो पानी के बताशे खाने लगे. इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति, जिसमें एक ने हेलमेट पहना था और एक ने अपना मुंह कपड़े से ढका था, पीछे से एक लाख रुपये छीनकर वहां से फरार हो गए. इस घटना का अनावरण किया जा रहा है. हमारी सारी टीमें एक्टिव हो गई हैं, जो अपनी अपनी विशेषता के आधार पर सारी चीजों को कर रही है, घटना का अनावरण अति शीघ्र किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ नगर निकाय के सभी सदस्यों की लगी पाठशाला, सीएम योगी और डिप्टी CM ने दिए टिप्स