Kanpur Murder: कानपुर में बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो खौफनाक नजारा देख उड़े होश
Kanpur Murder: पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि घनश्याम और अंजलि दोनों पति-पत्नी के तौर पर घर में रहते थे. उसे शराब पीने का आदत थी, इसलिए अक्सर उनमें झगड़ा हुआ करता था.
Kanpur Woman Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया और फरार हो गया. आसपास के लोगों को जब घर से बदबू आई तो शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर में घुसी तो वहां के हालात देखकर हैरान रह गई. घर में महिला के शव को आधा दफन किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
खबर के मुताबिक कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में घनश्याम शुक्ला नाम का शख्स अंजलि नाम की महिला के साथ रहता था. दोनों पति-पत्नी के तौर पर रह रहे थे और 15 दिन पहले ही यहां पर रहने आए थे. घनश्याम को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. जिसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही दफना दिया. हालांकि उनकी शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
घर खोला तो पुलिस के उड़े होश
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने कहा कि 24 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली का एक बंद घर में अंदर से बदबू आ रही है और लगता है कि वहां कोई लाश है. जिसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाइड टीम के साथ मौके पर पहुंची. जब घर का दरवाजा खोला गया तो महिला का शव आधा जमीन में गढ़ा हुआ था. जांच में पता चला कि महिला का नाम अंजलि है. पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि घनश्याम और अंजलि दोनों पति-पत्नी के तौर पर घर में रहते थे. उसे शराब पीने का आदत थी, इसलिए अक्सर उनमें झगड़ा हुआ करता था. वारदात के दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था. रात को जब अंजलि सो गई तो घनश्याम ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को छुपाने के लिए उसने जमीन में गाड़ दिया और वहां से भाग गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.