UP Crime News: ताऊ नहीं चाहते थे भतीजा करे शादी, हल्दी की रस्म के बाद गुप्तांग कटवाकर करा दी हत्या, जानें वजह
Kanpur Murder Case: कानपुर के थाना घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम तरगांव के जंगलों में बीते 7 जून को प्रमेंद्र नमक युवक की गला दबाकर और गुप्तांग काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले के थाना घाटमपुर (Ghatampur Police Station) क्षेत्र में बीते 7 जून की रात हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या कर उसका गुप्तांग काट शव फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने युवक की पहचान कर जांच में जुट गई थी. गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसके सगे ताऊ ने संपत्ति के लालच में की थी. भतीजे की हत्या करने के लिए ताऊ ने एक लाख साठ हजार रुपयों की सुपारी भी दी थी.
घाटमपुर पुलिस ने हत्या में शामिल युवक के ताऊ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम तरगांव के जंगलों में बीते 7 जून को प्रमेंद्र नमक युवक की गला दबाकर और गुप्तांग काटकर हत्या कर दी गई थी. घाटमपुर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू हुई तो मृतक का ताऊ ही उसकी हत्या का मास्टरमाइंड निकला.
प्रमेंद्र की हो गई थी हल्दी की रस्म
पुलिस के अनुसार मृतक प्रमेंद्र का ताऊ राजबहादुर मृतक के पिता का दहेज हत्या में जेल जाने पर उसकी पैरवी के साथ-साथ युवक के लिए अपना काफी पैसा खर्च कर चुका था. ऐसे में वह ये सोचने लगा कि प्रमेंद्र न रहे तो सारी संपत्ति उसकी हो जाएगी. उसकी तरफ से काफी प्रयास किया गया कि प्रमेंद्र की शादी न होने पाए. वहीं कुछ दिन पहले प्रमेंद्र की शादी तय हो गई, उसकी हल्दी की रस्म भी हो गई थी. तब राजबहादुर ने एक षड्यंत्र रचा और एक लाख साठ हजार रुपयों में अपने मिलने वाले तीन साथियों से भतीजे की हत्या करा दी. कोई शक न करे इसलिए युवक की हत्या के बाद उसका गुप्तांग काटकर शव खेतों में फेंक दिया.
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
इसके बाद जब पुलिस ने मामले में जांच के साथ परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू की तो धीरे-धीरे सारा राज पर्दाफाश हो गया. ताऊ ने पुलिस के सामने सब उगल दिया और हत्या में शामिल लोगों के नाम भी पुलिस को बता दिए. पुलिस ने दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 50000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bakrid 2023: फिरोजाबाद में मुस्लिमों ने बकरीद पर की गाय की सेवा, फूलों की माला पहनाई और फल खिलाया