Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में निराला नगर रेलवे मैदान के वन क्षेत्र में अपने प्रेमिका के पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नौबस्ता निवासी पवन के रूप में हुई है, जिसके कल्लू की पत्नी के साथ पिछले कुछ वर्षों से अवैध संबंध थे. एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर ने कहा, "हमें शुरू में हत्या के लिए उसकी पत्नी के चार अन्य दोस्तों पर संदेह था लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. उनका स्थान उस जगह से मेल नहीं खाता जहां से शव बरामद किया गया था या हत्या हुई थी. लेकिन हमें पता चला कि पवन और कल्लू की पत्नी का अफेयर चल रहा था.


सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच


"उनके मोबाइल फोन के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के माध्यम से जानकारी एकत्र करने और सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि पवन 14 मार्च की शाम पीड़ित कल्लू के साथ था. पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया." पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि वे कल्लू की पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे ताकि उसके पति की हत्या में उसकी भूमिका का पता लगाया जा सके.


Bank Strike: दिल्ली-यूपी के लोग जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मार्च के आखिरी हफ्ते में चार दिन बंद रहेंगे बैंक


16 मार्च को मिला था शव


15 मार्च को लापता हुए कल्लू का शव 16 मार्च को निराला नगर रेलवे मैदान के जंगल में मिला था. मौके से खून से सनी ईंट, एक जोड़ी चप्पल और एक रूमाल भी मिला है. एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की एक टीम के साथ मौके का दौरा किया. जाजमऊ का कल्लू अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और मजदूरी का काम करता था.


ये भी पढ़ें-


Bulandshahar: मां के साथ जेल में रह रहे मासूमों ने देखी रंग-बिरंगी दुनिया, जेल प्रशासन ने बच्चों को चिल्ड्रेन पार्क की कराई सैर