(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे शख्स ने लगाई गुहार
Kanpur Police: पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पत्नी घर बेच कर पैसा देने का दबाव बना रही है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपनी मां से प्रताड़ित होकर तीन मासूम बच्चियां पहुंची. इन नाबालिग बच्चियों ने हाथो में पोस्टर लेकर न्याय की गुहार लगाईं. दरअसल, कक्षा 11वीं की छात्रा कौशिकी ने बताया कि वो तीन बहने हैं उसकी मां सरिता जून 2021 को अपने प्रेमी के साथ कहीं भाग गई और जब इसकी शिकायत पिता ने पुलिस में की तो उसके पापा को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.
कौशिकी की माने तो मां तीनो बहनो को बेचने की भी धमकी देती है. कौशिकी ने डरते हुए बताया कि अगर उसके पापा को झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भेज दिया गया तो तीनों बहनों का क्या होगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पनकी थाना इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई की बात कही और मासूम बच्चियों को न्याय का भरोसा दिलाया. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ. साथ ही अपनी नाबालिग बेटियों को लेकर भी पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचा. इसी के साथ तीनों बेटियों ने भी कहा कि उन्हें उनकी मां से बचा लो.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दरअसल, 2021 में पीड़ित की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद वह पीड़ित व्यक्ति को लगातार धमकी दे रही थी. साथ ही नाबालिग बेटियों को बेचले की धमकी भी देती थी. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस मामले के संबंध में बताया कि व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पत्नी घर बेच कर पैसा देने का दबाव बना रही है. पति और बेटियों की तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष पनकी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. ये एक पारिवारिक मामला है जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें:-
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला