Kanpur Railway Crossing: कानपुर में अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से जल्द समाधान मिल सकता है. दरअसल, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे रूट को शिफ्ट किए जाने के लिए हामी भर दी है. बता दें कि अनवरगंज रेलवे स्टेशन से कासगंज के लिए जाने वाली रेलवे लाइन शहर के बीचो बीच से गुजरती है. 16 किमी के इस रूट में कई रेलवे क्रॉसिंग पड़ते हैं. जिसके कारण क्रॉसिंग के दोनों ओर भारी जाम लग जाता है. 


कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी इसे शिफ्ट करने की मांग की थी. पचौरी ने पीएम मोदी से भी इसकी मांग की थी. बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम ने रेलवे क्रॉसिंग को शिफ्ट किए जाने की हामी भर दी है. व्यापारी संगठन सालों से इस क्रॉसिंग को हटाने मांग कर रहे थे. 


सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि क्रॉसिंग की समस्या को लेकर उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. पीएम ने इसे हटाने पर अपनी सहमति भी दे दी है. पचौरी ने उम्मीद जताई है इस साल के आखिरी तक इस समस्या का निदान हो जाएगा.


16 किमी के रूट में 13 रेलवे क्रॉसिंग
अनवरगंज रेलवे स्टेशन से कासगंज के बीच करीब 16 किमी के इस रूट पर 13 रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है. इस कारण यहां रोजाना जाम लग जाता है. कभी-कभी घंटों तक जाम लगा रहता है. जाम के कारण व्यापार भी प्रभावित रहता है. क्रॉसिंग को हटाए जाने की खबर के बाद व्यापारी काफी खुश हैं. व्यापारियों का कहना है कि इसके हटने से उन्हें राहत मिलेगी. 


ये भी पढ़ें:


JP Nadda in Lucknow: जेपी नड्डा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों को किया संबोधित, दिया ये टास्क


नन्हें एथलीटों को सलाम, प्रयागराज से दिल्ली दौड़कर पहुंच रहे हैं 9 साल की काजल और 6 वर्षीय बादल