कानपुरः अनवरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुली बाजार में एक जर्जर मकान ढह गया, जिसके कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि जर्जर मकान बेहद पुराना था और इसी कारण वो अचानक से ढह गया. मकान ढहने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.


जर्जर मकान के गिरने के बाद डीआईजी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है कि 'घटना में एक लोग के दबे होने की सूचना थी. उसको निकाल लिया गया है, जिसे इलाज के लिए उर्सला भेजा गया है. मलबा हटाने का काम जारी है. नगर निगम, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम जुटी हुई है.'


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर के अनवर गंज क्षेत्र में जर्जर भवन गिरने से उसमें लोगों के दबे होने की घटना का संज्ञान लिया.उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए.


इसे भी पढ़ेंः


बिहार: मोतिहारी में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस


जालौन: गौशाला में काम करेंगे जेल में बंद कैदी, सीधे बैंक खातों में पहुंचेगी मजदूरी