Kanpur News: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने कबड्डी में आजमाए दांव-पेंच, सोशल मीडिया पर Video वायरल
UP News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महापौर प्रमिला पांडेय को साड़ी पहने मैदान में कबड्डी खेलते देखा जा रहा है.
![Kanpur News: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने कबड्डी में आजमाए दांव-पेंच, सोशल मीडिया पर Video वायरल Kanpur Mayor Pramila Pandey is seen playing Kabaddi in field wearing a saree ANN Kanpur News: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने कबड्डी में आजमाए दांव-पेंच, सोशल मीडिया पर Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/90a2923936ad6b2d49e11474bd0163041702316860455487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपनी कार्यशैली और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली महापौर प्रमिला पांडेय का एक वीडियो फिर चर्चा में है. दरअसल रविवार को महापौर का कबड्डी खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महापौर प्रमिला पांडेय मैदान में महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ कबड्डी के दांव-पेंच खेलते दिखीं. जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया. महापौर प्रमिला पांडेय को साड़ी पहन कर कबड्डी खेलते देख हर कोई दंग रह गया.
जानकारी के अनुसार रविवार को किदवई नगर स्थित एक मैदान में भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले स्थानीय बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ दीप प्रज्वलन किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया.
#kanpur:कबड्डी के मैदान में उतरीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ,साथ में महिला पार्षद व महिला खिलाड़ी ।#viralvideo pic.twitter.com/hUSmuUBpb6
— Neeraj @wasthi🇮🇳 (@awasthijsk) December 11, 2023
साड़ी पहने महापौर ने खेली कबड्डी
इस दौरान वहां मौजूद खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने महापौर से कहा कि वो भी कबड्डी खेल कर खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाएंगी. जिसके बाद महापौर भी कबड्डी के मैदान में आ गई और साड़ी पहने महापौर ने महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ मैदान में दो-दो हाथ आजमाए. इस दौरान जूही इलाके की महिला पार्षद विद्या वर्मा ने भी महापौर प्रमिला पांडेय का साथ दिया. महापौर को कबड्डी के मैदान में खेलता देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. महापौर को कबड्डी खेलता देख लोगों ने उनका वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आयोजित होती रहेंगी खेल प्रतियोगिता
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है. इसका परिणाम भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स 2023 में किए गए प्रदर्शन में देखने को भी मिला. जहां भारत के खिलाड़ियों ने इतिहास रचा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए इस जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी.'
यह भी पढ़ेंः
UP News: योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के काफिले से टकराई कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)