Kanpur News: कानपुर में बीजेपी की मेयर प्रमिला पांडे संभल की तर्ज पर मंदिरों की तलाश को अभियान बनाकर सड़कों पर उतर कर मुस्लिम क्षेत्रों की ओर कूच लगातार जारी रखे हुए हैं. कानपुर में 125 ऐसे मंदिरों की तलाश की जा रही है जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कहीं विलुप्त हो चुके हैं. कहीं खंडहर तो कोई अस्तित्वहीन किसी मंदिर की मूर्ति गायब तो किसी की मूर्ति खंडित है. ऐसे में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे अब सड़कों पर उतरकर मंदिरों की तलाश कर रही हैं. 


एक तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से उनकी इस मंदिर की खोज अभियान को गलत ठहराते हुए सौहार्द खराब होने की आशंका जताई गई है. पुलिस से गुहा लगाई गई कि इस तरह मंदिरों की तलाश प्रतिबंधित की जाए बावजूद मेयर अभियान में मंदिर तलाश रही हैं. सवा सौ मंदिरों के शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में होने के दावे के बीच एक-एक कर मंदिर बाहर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे अपने लश्कर के साथ मंदिरों के जीर्णोद्धार में जुटी हैं.


मुस्लिम इलाकों में खोज जारी
हालांकि इससे पाइप जब मेयर ने मंदिरों की तलाश कर कुछ मंदिरों को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम क्षेत्रों में खोज निकला था. उसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने एक पत्र अपनी समस्या को लिख कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नाम एक पत्र लेकर पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंचे थे. जहां मुस्लिम धर्म गुरुओं को जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने मिलकर उनकी शिकायत पर उन्हें आश्वस्त किया था.


वहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी एक पत्र कानपुर के जिला अधिकारी और पुलिस कमिश्नर को लेख मंदिरों की तलाश में मदद की बात कही थी. इसके बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से सांप्रदायिक सौगात खराब होने की चिंता भी जताई गई थी. आज कानपुर के मुस्लिम क्षेत्र हीरामन पुरवा में मेयर प्रमिला पांडे ने नगर निगम के अधिकारियों संग पुलिस बल को लेकर तीन मंदिरों की तलाश की, जो मंदिर अस्तित्वहीन पड़े हुए थे.


UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी में बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान और ओले पड़ने की संभावना


क्या बोलीं मेयर
मंदिर में शिवालयों की बात कही गई, शिव मंदिर होने के दावे किए गए. हालांकि मंदिर में मूर्तियां खंडित थी. महापौर ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मंदिर के अंदर की स्थिति का जायजा लिया और बाहर निकाल कर मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि मंदिर में मूर्तियां खंडित हैं. इस मंदिर की साफ सफाई करके यहां पर गेट लगवाया जाएगा. वहीं मीडिया से बात करते हुए महापौर ने कहा कि वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती हैं.


मेयर ने कहा कि बस वह इतना चाहती हैं कि हिंदुओं के जो मंदिर विलुप्त हो रहे हैं या फिर किन्हीं कारणों से अस्तित्वहीन हो गए हैं वह अस्तित्व में आ जाएं. उसमें पूजा अर्चना होने लगे और उसमें साफ सफाई करके गेट लगवा दिया जाए. इसके अलावा वह कुछ भी नहीं चाहती हैं. फिलहाल मंदिरों की तलाश और मुस्लिम धर्म गुरुओं की ओर से जताई जा रही आपत्ति कानपुर में सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका जाता रही है.