कानपुर: कुत्तों के नोचने से बच्ची की मौत, मेयर ने अवैध मांस-मछली की दुकानों पर चलाया बुलडोजर
Kanpur News: मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि फुटपाथ पर ही अपनी ज़िंदगी गुजार रहे हैं और वहीं कई अवैध मीट की दुकान हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्तों को मांस खाने की आदत पड़ गई है.
Kanpur Bulldozer Action: कानपुर में फुटपाथ पर सो रहे आरके परिवार के दो मासूम बच्चों पर देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया. कुत्तों ने बच्चों को नोच नोचकर घायल कर दिया था, जिसमें एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई थी और एक साल के मासूम बच्चे की गंभीर हालात में अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था. कुत्तों के हमले और बच्चे की मौत ने शहर के नगर निगम विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए थे.
कानपुर में कुत्तों के कटने से हुई मासूम की मौत के बाद शहर की बीजेपी मेयर प्रमिला अपने हरकत में आईं और अपनी संवेदनाओं के साथ उन्होंने कानपुर के सीटीआई क्षेत्र में हुई घटना के बाबत एक बड़ी कार्रवाई कर दी. मौके पर मृतक बच्चे के परिजनों से मिल उन्होंने आसपास की सभी अवैध रूप से फुटपाथ पर संचालित हो रही नॉनवेज बिक्री की दर्जनभर दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया और सभी दुकानों को ध्वस्त करा दिया.
मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप था कि वो फुटपाथ पर ही अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं और उसी लेन में कई मीट की बिक्री वाली दुकाने हैं, जिसकी वजह से सभी आवारा कुत्तों को मांस खाने की आदत पड़ गई है और उसी के चलते कुत्तों के झुंड ने बच्चों को अपना शिकार बना लिया. कुत्तों ने सोते वक्त बच्चों को दबोचकर उन पर हमला कर दिया, जब तक वो कुछ कर पाते तब तक कुत्तों ने उनके एक बच्चे को नोचकर मौत के घाट उतार दिया और एक साल के मासूम लड़के को गंभीर घायल कर दिया, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
क्या बोलीं महापौर?
कानपुर से बीजेपी की मेयर प्रमिला पांडे ने घटना की जानकारी पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचना जरूरी समझा और आनन फानन में आदेश देकर आस पास बनी अस्थाई मीट की दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया, जिसके बाद से दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर दुकानदार भी नाराज नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि नगर निगम को दुकानें तोड़ने की क्या जरूरत थी. हम दुकान वालों ने बच्चों को नहीं मारा है. जिन कुत्तों की वजह से ये घटना हुई है विभाग उन्हें क्यों नहीं पकड़ता है.
वहीं मेयर प्रमिला पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां अवैध दुकानों को लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. उसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं और दोबारा यहां मछली और मुर्गे की बिक्री अवैध दुकान लगाकर न की जाए. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी डोर चिकित्सक भी मौजूद रहे. मेयर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज में स्ट्रांग रूम में कुत्ता घुसने से मचा कोहराम, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज