UP News:  कानपुर ( Kanpur) के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) में रैगिंग का मामला सामने आया है. जूनियर छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में सीनियर्स की प्रताड़ना की शिकायत की है.  कॉलेज प्रबंधन ने  बताया कि पहली नजर में रैगिंग (Ragging) का मामला नहीं दिखता, अगर रैगिंग हुई है तो दोषियों को सख्त  सजा दी जाएगी. जांच के लिए 12 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया. एमबीबीएस सेकंड ईयर के मेडिकल छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में शिकायत की है कि थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के सीनियर मेडिकल छात्र रोज ग्राउंड में आकर मैच खेलने के लिए बुला रहे हैं और नहीं आने पर धमकी देते हैं.


द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं ऐसे में सीनियर्स परीक्षा के समय पूरे बैच के छात्रों को परेशान कर रहे हैं. इससे कई छात्र तनाव में दिख रहे हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रसाशन का कहना है कि रैगिंग की सूचना के बाद तत्काल इस पर समिती गठित कर दी गई है. अभी 7 दिसंबर को ही मेडिकल कॉलेज में सीनियर की ओर से नए छात्रों की रैगिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर स्वरूप नगर थाने में प्राचार्य डॉ संजय काला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी इन्वेस्टिगेशन कर रही है.


वहीं मंगलवार को मिली शिकायत एंटी रैगिंग सेल में डाली गई है. जिस पर कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है शिकायत मिलने के बाद प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की आपात बैठक बुलाकर एक 12 सदस्यों की समिति गठित कर दी है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पिछले साल 30 नवंबर को भी इसी तरह की एक शिकायत की गई थी और जो शिकायत 12 दिसंबर को एंटी रैगिंग सेल में की गई है उसकी लैंग्वेज एक जैसी है जो शक पैदा करती है. एंटी रैगिंग कमिटी ने जांच में पहली नजर में पाया है कि मामला रैगिंग का नहीं लग रहा है. हालांकि कमिटी छात्रों से इस बारे में बात करेगी.


एफआईआर कराई जा सकती है दर्ज


इसी तरह की शिकायत पिछले साल भी की गई थी. बताया जा रहा है कि अगर शिकायतकर्ता की सही पहचान नहीं हो सकी और घटना में सच्चाई नहीं मिली तो इसकी हकीकत को सामने लाने के लिए पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. वहीं कॉलेज प्रशासन रैगिंग की आहट के बाद काफी चौकन्ना दिख रहा है और इसे लेकर काफी सख्त रुख अपनाने की बात कह रहा है.


ये भी पढ़ें: Lucknow News: मुस्लिम वोट बैंक की ओर फिर हुआ बसपा का रुख! सुप्रीमो मायावती ने बनाई ये रणनीति