Kanpur Metro Latest News: कानपुर में जाम और व्यस्त यातायात के बीच सफर को आसान करने के लिए मेट्रो की सेवाएं को जल्द पूरा करने की कवायद की जा रही है. अभी तक शहर में कुल 9 किलोमीटर की दूरी मेट्रो से लोग तय कर रहे हैं, जिसमे आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक का सफर ही पा रहा है, लेकिन इसके आगे के लिए आपको बस, ऑटो या रिक्शे का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अब मेट्रो अपना पहला 23 किलोमीटर का कॉरिडोर मार्च 2025 तक पूरा कर लेगी, जिसमें आईआईटी से नयागंज तक जाया जा सकेगा.


साल 2021 में पीएम मोदी ने इस मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया था और आईआईटी से इंकार मोतीझील तक का सफर तय हुआ था, जिसे प्राथमिकता से कराया गया था, लेकिन ये कॉरिडोर में 23 किलोमीटर की दूरी का खाका तैयार हुआ था, जिसमें अभी भी 14 किलोमीटर पर मेट्रो दौड़नी है. जिसके लिए तेजी से काम हो रहा है. 2025 में पहले कॉरिडोर की पूरी दूरी का ट्रैक तैयार हो जाएगा.


10 जुलाई को होगा मोती झील से नयागंज के बीच का ट्रायल


मेट्रो प्रबंधन की माने तो 10 जुलाई से मोती झील से लेकर नयागंज तक के 14 किलोमीटर की दूरी पर ट्रायल किया जाएगा और रूट में किसी प्रकार की समस्या भी देखने को मिल जायेगी. वहीं शहर के व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था के चलते 23 किलोमीटर में चलने वाली मेट्रो शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक लोगों को आसानी से और कम समय में पहुंचा देगी.


जिस शहर की सड़कों का भार भी काम हो जाएगा साथ ही यातायात भी ज्यादा बाधित नहीं होगा. कानपुर मेट्रो पर चलने वालों की संख्या बहुत है, लेकिन अधूरी दूरी का सफर तय करने की वजह से इसमें सफर करने वालों की संख्या कम हो रही है, लेकिन जैसे ही आईआईटी से नयागंजा तक पूरी तरह से ट्रैक तैयार होकर इस पर मेट्रो दौड़ने लगेंगे तब इसमें चलने वालों की संख्या में इजाफा होगा.


ये भी पढ़ें: हाथरस के बाबा नारायण साकार हरि की हादसे पर पहली प्रतिक्रिया, जारी की चिट्ठी, जानें क्या कहा?