Kanpur Metro: मेट्रो में सुहाने सफर का मजा ले रहे कनपुरिये, गुटखा नहीं ले जा पाने से हैं थोड़ा निराश
Kanpur News: मेट्रो सफाई और स्वच्छता का संदेश दे रहा है और कनपुरिया मेट्रो के अंदर गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू नहीं ले जा पा रहे.
Kanpur Metro News: कानपुर मेट्रो का पहले दिन का सफर काफी सुहाना रहा. पहले ही दिन 30 हजार कनपुरियों ने मेट्रो में सफर किया और इससे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को करीब 30 लाख रुपए की कमाई हुई. मेट्रो प्रबंधन ने पहले दिन 20 से 25 हजार राइडरशिप की उम्मीद जताई थी लेकिन पहले दिन 30 हजार लोगों के सफर करने से मेट्रो के अधिकारी गदगद हैं.
लेकिन कनपुरिया थोड़े निराश इसलिए हैं क्योंकि मेट्रो सफाई और स्वच्छता का संदेश दे रहा है और कनपुरिया मेट्रो के अंदर गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू नहीं ले जा पा रहे. फ्रिस्किंग के दौरान बड़ी मात्रा में तंबाकू पान मसाले यत्रियों की जेब से बरामद हो रहे हैं जिन्हें मेट्रो एक लकड़ी के डिब्बे में रखवा रहा है. इसके बाद इससे कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी. जिसका प्लांट कानपुर मेट्रो डिपो में लगाया गया है.
मेट्रो का सफर करने लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं
वहीं दूसरे दिन भी लोग मोतीझील से आईआईटी मेट्रो स्टेशन तक सफर करने लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं और यह सभी मेट्रो में सफर करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी दिख रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया था.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता