कानपुर में इस रूट पर अगले हफ्ते से चलने लगेगी मेट्रो! सीएम योगी ने किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के एक रूट का निरीक्षण किया जिस पर अगले हफ्ते से सेवाएं शुरू होने के आसार हैं.

Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. कानपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में हैली पैड पर उतार कर उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों संग कानपुर के चुन्नीगंज पहुंचे. यहां उन्होंने 96 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद मेट्रो के कार्य की प्रगति पर नजर डाली. बीजेपी के नेताओं के काफिले संग सीएम ने अपना निरीक्षण पूरा किया. साथ ही शहर की अन्य योजनाओं और अधूरे कार्यों को लेकर सरसैयाघाट सभागार में बैठक शुरू की.
चुन्नीगंज में तीन मंजिला इमारत में बन रहा कन्वेंशन सेंटर शहर के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है. तकरीबन 96 करोड़ की लागत से 500 सीट की व्यवस्थाओं से लैस ये कन्वेंशन सेंटर बस जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. स्मार्ट सिटी योजना एक तहत इसे बनाया जा रहा है. इस कन्वेंशन सेंटर को सौ प्रतिशत स्टील से बनाया जा रहा है जिसमें ईंट और सीमेंट का कोई भी प्रयोग नहीं हो रहा है. इस सेंटर की डिजाइन पहले कमल के रूप में तैयार की जा रही थी लेकिन बाद में इसके स्वरूप बदलाव कर दिया गया यहां का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है मना जा रह है अन्य दस प्रतिशत के निर्माण कार्य के बाद ये अपने अस्तित्व में आएगा.
सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान ने कर दी बड़ी मांग, कहा- मैं बात करना चाहती हूं कि...
क्या होगी खासियत?
इस सेंटर की खासियत कई है यहां एक हॉल 16000 स्क्वायर फिट का तैयार किया गया है जिसमें 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही एक हॉल 300 लोगों की क्षमता का तैयार किया गया है शादी बारात व अन्य वैवाहिक कार्यकम में भी इसका प्रयोग किया जा सकेगा. एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया गया है. ये पहला इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर है जो कानपुर में बनाया जा रहा है. सीएम ने यहां निरीक्षण कर इसकी सभी बारीकियों पर नजर डाली. साथ ही इसके अधूरे बचे काम को जल्द कराने के निर्देश भी दिए हैं.
इसके बाद सीएम ने कानपुर में चुन्नीगंज में बने मेट्रो सेंटर का भी निरीक्षण किया. मेट्रो का काम मोतीझील से लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पूरा किया जा चुका है. इस निरीक्षण बाद मेट्रो के निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अगले हफ्ते तक मेट्रो को चलाया जा सकेगा जिससे शहर के लोगों को काफी फायदा भी होगा और राहत भी मिलेगी, शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में कमी भी आएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
