उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में विकास एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है इस बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और कानपुर मेट्रो को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जनता के बीच होगी सरकार की कोशिश होगी कि मेट्रो और एक्सप्रेस वे के जरिए विकास की सरकार द्वारा खींची गई तस्वीर जनता के सामने रखें. इस बीच कानपुर में पहले फेज की मेट्रो के दौड़ने का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को दिसंबर में पंख लगेंगे.
10 नवंबर को सीएम के सामने होगा मेट्रो का ट्रायल रन
दिसंबर से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कानपुर आकर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसको लेकर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मेट्रो के पॉलीटेक्निक स्थित डिपो पहुंचकर वहां पर जायजा लिया. इसके बाद आईआईटी स्टेशन तक जाकर वहां की व्यवस्थओं को भी देखा. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव के साथ मेट्रो का पूरा मॉडल देखने के साथ ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कानपुर में मेट्रो ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे.
नए साल में कानपुर वासियों को मिल सकता है मेट्रो का तोहफा
गौरतलब हो कि इसके पहले ट्रायल रन की तारीख 15 नवंबर तय की गई थी लेकिन अब उसके पहले ही इस ट्रायल रन को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए साल से पहले ही शहरवासियों को मेट्रो का तोहफा देने की तैयारी है. इससे पहले अक्टूबर महीने में मेट्रो ने मेट्रो डिपो से कॉरिडोर तक मेट्रो का कई चरणों मे टेस्टिंग ट्रायल किया है और खामियों को दुरुस्त करते हुए उनमें सुधार भी किया है.
यह भी पढ़ें:
Zika Virus Update: कन्नौज में जीका वायरस का पहला केस मिला, कानपुर में अब तक मिल चुके हैं 89 मामले