UP News: कानपुर (Kanpur) में बुधवार की देर रात शहर के काकादेव (Kakadeo) थाना अंतर्गत एक नाबालिग हिंदू बच्चे का धर्म परिवर्तन (Religion Change) कर दूसरे धर्म की महिला से शादी रचाने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. 


क्या है मामला?
कानपुर में हिंदू समुदाय के नाबालिग बच्चे से जबरन मुस्लिम समुदाय के एक बच्चे की मां ने बंद कमरे में की शादी का वीडियो कल वायरल हुआ था. मौलवी ने बंद कमरे में महिला और उसके परिवार के सामने हिन्दू लड़के का धर्म परिवर्तन कराया. शादी का वीडियो वायरल होने पर थाना काकादेव में बजरंगियों ने हंगामा किया था. इसके अलावा नाबालिग लड़के की मां ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर आरोपी परिवार और मौलवी के खिलाफ धर्म परिवर्तन, नाबालिग की जबरन शादी और अपहरण जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ है.



UPPSC Results 2022: यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


क्या बोले डीसीपी?
इस मामले की जानकारी कानपुर नगर (Kanpur Nagar) के डीसीपी (DCP) मुर्थी ने दी है. उन्होंने बताया कि काकादेव थाने के अंतर्गत एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जिसकी तफ्तीश शुरू हो गई है. चार आरोपी को हमने गिरफ्तार किया हैं. आगे की जांच की जा रही है. आगे जांच में जो विषय सामने आएगा, उसकी जानकारी दी जाएगी. 


इस मामले की जानकारी ट्वीट कर जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया, " थाना काकादेव पुलिस टीम ने, किशोर को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन की कोशिश करने वाले 4 अभियुक्तों तो 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. अपहरित किशोर को सकुशल बरामद कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया है."


ये भी पढ़ें-


Baghpat Crime News: पुलिस की दबिश से परेशान आरोपी की मां और दो बहनों ने खाया जहर, हालत गंभीर, जानें- पूरा मामला