कानपुर: कानपुर के सचेंडी में एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीते साल दिसंबर महीने में शौच के लिए खेतों में गई युवती के साथ गांव के ही सचिन नाम के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी सचिन को जेल भेज दिया. इस दौरान आरोपी के परिवार वाले लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे थे. जिससे परेशान होकर गुरुवार देर रात रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  पुलिस ने दबाव बनाने वाले आरोपी के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।


रेप आरोपी पिछले 6 महीने से जेल में

सचेंडी थाना क्षेत्र के बसहुपुरवा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय युवती अपने परिवार में 6वें नंबर पर थी. उसकी दो बहनों और दो भाइयों की शादी हो चुकी है. बीते साल दिसंबर में युवती सुबह खेतों में शौच के लिए गई थी. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे सचिन ने उसे खेतों में दबोच लिया और उसके अपनी हवस का शिकार बना डाला. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को जेल भेज दिया था. वो पिछले करीब 6 महीने से जेल में है.


आरोपी के घरवाले पीड़िता को कर रहे थे प्रताड़ित

सचिन के जेल जाते ही उसके परिजनों ने पीड़ित युवती और उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए हर तरह से दबाव बनाया. जब भी पीड़िता कहीं जाती थी, सचिन के भाई  रास्ते मे उसके साथ गाली-गलौज करते थे. इतना ही नहीं, पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी देते थे. आरोपी के परिवार वाले लगातार पीड़िता को प्रताड़ित कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर जब पीड़िता अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी सचिन के भाई सोनू और राहुल आकर उसको अपशब्द कहना शुरू कर देते हैं.


केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव

इसी से परेशान हो देर रात जब पीड़िता के पिता घर आए, उसने सारी बात पिता को बताई. जिसके बाद पिता ने सूचना पुलिस को देने की बात कही, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया. ये सब होने के बाद सभी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. देर रात पीड़िता ने अपने कमरे में दुपट्टे से धनी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली. जब देर रात को पीड़िता की मां किसी काम के लिए उठी और बेटी के कमरे में गई, तो उसका शव दुपट्टे के सारे लटक रहा था. बेटी का शव लटकता देख पूरे घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद से आरोपी के परिवार वाले भी मौके से फरार हो गए. हालांकि, मुखबिर की सूचना पर आरोपी के दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


डीआईजी का बयान

घटना के संबंध में डीआईजी अनंत देव ने बताया कि पीड़ित परिवार को अभियुक्त के परिजन अक्सर परेशान किया करते थे. जिसके चलते पीड़िता परेशान थी. अभियुक्त के दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनको जेल भेजा जा रहा है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: