Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने गोली चलाने के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों नाबालिगों ने शिक्षक के डांटने पर उनके ऊपर गोली चला दी. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों आरोपी भाई बताए गए हैं. 


एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में कथित तौर पर डांटने और पीटने के चलते अध्यापक पर गोली चलाई थी. नाबालिगों के हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आरोपी छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं.


टीचर की डांट से था नाराज
पुलिस आयुक्त रामकृष्ण स्वर्णकार ने बताया, ''इनमें से एक नाबालिग रसायन विज्ञान के अध्यापक विकास तिवारी से आहत था, क्योंकि उन्होंने बृहस्पतिवार को कक्षा में उसे कथित तौर पर डांटा था और उसकी पिटाई की थी. इसके बाद उसने अपने भाई के साथ मिलकर अध्यापक पर हमला करने की योजना बनाई. दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है." 


देसी तमंचे से किया हमला 
स्वर्णकार के अनुसार, पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि ये नाबालिग अपने साथ एक देसी तमंचा लेकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल पहुंचे और गेट पर तिवारी के आने का इंतजार किया. उन्होंने बताया कि जब तिवारी स्कूल पहुंचे, तो दोनों लड़कों ने उन पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गए.


पुलिस आयुक्त के मुताबिक, घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि नाबालिगों की छिपने में मदद करने वाले उनके दो रिश्तेदारों- विवेक और इंद्रेश यादव को भी हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 'राम मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए हर जिले से लाए जाएंगे श्रद्धालु', CM योगी ने की घोषणा