Kanpur News: उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के दावे करने वाली योगी सरकार में बेटियां कितनी महफूज है इसकी एक बानगी कानपुर में देखने को मिली है.जहां घर से स्कूल जा रही दो छात्राओं के साथ आरोपी युवकों ने बीच रास्ते में मारपीट की. आरोपी के दूसरे साथी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये तस्वीर आपको विचलित जरूर कर देगी, खासकर उन लोगों को जो इस मंजर को देखकर आगे बढ़ गए. शायद वो इस लिए चुपचाप आगे बढ़ गए क्योंकि ये बेटियां उनके अपने घर की नहीं थी लेकिन आज खामोशी से आगे चले जाने वालों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि अगली घटना किसी अपने के साथ भी हो सकती है. कानपुर पुलिस का कद शायद ऐसे लोगों के आगे बौना साबित हो रहा है, जिसके चलते मनचलों के हौसले बढ़ रहे हैं. शायद वजह है कि अपराधियों में न तो कानून का भय और न पुलिस का डर. रात के अंधेरों में नही बल्कि दिन के उजाले में दहशत की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोलने के काफी है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घर से स्कूल जा रही ये दो बेटियां सचेंडी थाना क्षेत्र के जीआईसी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. स्कूल जाते समय बीच सड़क पर एक मनचला इन बेटियों को रोकता है. इसके बाद इन लड़कियों के चेहरे पर थप्पड़ मारने लगता है और लोग तमाशा देखते रहे. मनचले का दूसरा साथी अपने मोबाइल पर इस वीडियो को बना रहा था. वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों को पीटने का मामला संज्ञान में आया है शायद अभियुक्त बच्चियों को पहले से जनता था और इस तरह की घटना को लेकर अमित नाम के आरोपी युवक और उसके साथ को जोकि वीडियो बना रहा था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आगरा में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, सड़कें बनी तालाब और घरों में घुसा पानी