UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) में 10 जून को हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए लगाए गए पोस्टर उपद्रवियों ने फाड़ दिए. यह घटना शुक्रवार को हुई है. पुलिस ने 40 संदिग्धों की पहचान के लिए नई सड़क के सद्भावना चौक पर पोस्टर लगाए थे. शहर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में पुलिस 40 में से केवल 6 उपद्रवियों की ही पहचान कर पाई है. अब तक इस मामले में 56 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है लेकिन 11 जून के बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


10 जून की घटना को देखते हुए इस शुक्रवार के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए थे. पुलिस ने छह संवेदनशील स्पोर्ट और PTZ कैमरा इंस्टॉल किए, वहीं 125 संवेदनशील इलाकों और 150 संवेदनशील गलियों पर नजर रखने के लिए 8 ड्रोन की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा 28 स्टेटिक वीडियो कैमरे से वीडियोग्राफी कराने की भी तैयारी की गई थी.


अलग-अलग इलाकों में पुलिस टीम ने की गश्त


हाइटेक व्यवस्था के साथ ही कानपुर पुलिस प्रशासन गश्ती करता नजर आया. उधर, एसपी (देहात) स्वपनिल ममगई के निर्देश पर जुमे की नमाज और अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम,सीओ और एसएचओ ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया. अधिकारियों ने डेरापुर, रसूलाबाद, पुखरायां रेलवे स्टेशन, मैथा रेलवे स्टेशन और झींझक रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया. 


UP Weather Forecast: यूपी में आज भी छाए रहेंगे बादल, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल


उल्लेखनीय है कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद इस सप्ताह देशभर में कई स्थानों अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर उपद्रवियों ने बवाल किया है. बवाल को देखते हुए ही पुलिस एहतियात बरत रही है. 


ये भी पढ़ें -


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पांच आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जावेद पंप पर अब तक 5 FIR दर्ज