Kanpur News Today: कानपुर के महाराजपुर में तीन दिन पहले एक 14 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. आज (30 जनवरी) को बच्ची का शव गांव के बाहर खेतों में मिला. उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशाना हैं और कपड़े भी अस्त व्यस्त हैं. बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में 27 जनवरी को 14 वर्षीय बच्ची अपनी बकरी ढूंढने निकली थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. काफी देर बाद भी जब बच्ची नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
खेत में मिला बच्ची का शव
नाबालिग बच्ची के गायब होने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई और पूरा गांव बच्ची को ढूंढ़ने लगा. परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी बच्ची की खोज में जुट गई, लेकिन कोई नतीजा निकला. बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों किसी अनहोनी की आशंका की वजह से दहशत में थे.
आज सुबह में गांव के बाहर अरहर के खेत में किसी ने बच्ची का शव अस्त व्यस्त हालत में देखा, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों ने मृतका की पहचान अपनी गुमशुदा बेटी के रुप में की है. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया, जबकि पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है.
परिजनों ने जताई ये आशंका
पीड़ित परिजनों ने दावा किया कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ है. उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं, उसके शरीर पर जख्म के निशान है, कई जगह से खून निकल रहा है. पीड़िता के गर्दन पर भी निशाना हैं, ऐसा लग रहा है कि उसकी गर्दन दबाकर हत्या की गई है. शरीर पर कपड़े भी अस्त व्यस्त हैं. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस उपयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है बच्ची ने खुद को अभियुक्त से बचाने की काफी कोशिश की है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपयुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लैब ले गई है. इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जल्द से जल्द वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में आजमगढ़ के महिला की मौत, पीड़ित परिवार के 4 सदस्य अभी भी हैं मिसिंग