UP News: कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 5 दिन से लापता युवक का शव नहर के पास एक गड्ढे में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताकर जमकर हंगामा करने लगे. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


यहा मामला गुजैनी थाना क्षेत्र इलाके का है, जहां रहने वाले बलवंत अपनी पत्नी रीमा और अपने दो बच्चों के साथ रहता था. परिजनों के अनुसार बीती 20 तारीख को बलवंत शाम के वक्त घर में बिना कुछ बताए बाहर निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था.


गड्ढे के भीतर मिला युवक का शव


घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद आज अचानक बनपुरवा इलाके में नहर के पास 1 गड्ढे के भीतर एक युवक का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने जांच में मृतक की पहचान करने के लिए गुमशुदा युवक के परिवार को बुलाकर पहचान कराई तो मृतक की पहचान बलवंत के रूप में हो गई. बलवंत का शव पड़ा देख परिवार वालों में रोना-पीटना शुरू हो गया.


मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


UP Politics: जसवंतनगर में डिंपल यादव ने क्या कह दिया कि जमकर हुई नारेबाजी, किसकी चर्चा कर रही थीं मैनपुरी की सांसद