'मैं बजरंगबली नहीं जो सीना चीर दिखा दूं…', सपा विधायक की किस बात पर ये बोलीं मेयर प्रमिला पांडे
Kanpur News: बीजेपी की महापौर प्रमिला पांडे से की और बड़े ही अनोखे नदाज़ में नसीम बोलीं कि बुआ जी शहर का ख्याल रखिएगा. जिसे सुनकर सदन में सभी हैरान रह गए.
UP News: कानपुर नगर निगम में शुरू हुए सदन में पदेन सदस्य की शपथ लेने के लिए सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी भी नगर निगम पहुंची. सदन शुरू होने पर सबसे पहले नसीम ने कानपुर की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे की बुआ जी कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप शहर का ख्याल रखिएगा बस फिर क्या था बुआ कहकर पुकारने वाली सपा विधायक नसीम को मेयर प्रमिला अपने ने भी भरे सदन में बहू कहकर संबोधित किया और कहा कि पूरा शहर हमारा है और सब लोग भी, मैं हनुमान नहीं हूं जो सीना फाड़कर दिखा दूं.
यह मामला 24 दिसंबर का है, जब सदन की कार्यवाही नगर निगम में शुरू होने जा रही थी. सभी पार्षद, सदन में मौजूद थे भारी भीड़ थी ऐसे में अपने पदेन सदस्य की शपथ लेने लगे. सपा की विधायक नसीम भी पहुंची थी सदन में कोई अपनी बात रखता ऐसे में पहले ही नसीम सोलंकी ने मेयर के साथ खड़े होकर सदन में शपथ ली और फिर अपने जगह पर जाकर विराजमान हुईं.
सदन में कोई चर्चा शुरू होती उसे पहले ही पहली बार सदन पहुंची विधायक नसीम सोलंकी ने खड़े होकर शहर की जनता का ख्याल रखने की गुजारिश की. बीजेपी की महापौर प्रमिला पांडे से की और बड़े ही अनोखे नदाज़ में नसीम बोलीं कि बुआ जी शहर का ख्याल रखिएगा. जिसे सुनकर सदन में सभी हैरान रह गए लेकिन ये रिश्ता अलग था क्योंकि नसीम पहली बार सदन पहुंची थी और बीजेपी की मेयर उम्रदराज हैं. जिसके लिहाज करते हुए सपा विधायक नसीम सोलंकी ने उन्हें बुआ कहकर संबोधित किया.
अचंभित थी मेयर प्रमिला पांडेय
हालांकि मेयर साहिबा इस तरह से खुद को संबोधित किए जाने से थोड़ा अचंभित थी क्योंकि पूरा शहर मेयर साहिबा को अम्मा जी के नाम से पुकारता है. लेकिन नसीम के संबोधित किए जाने के बाद ही तुरंत मेयर प्रमिला पांडे ने भी सपा विधायक को बहू कहकर सदन में पुकारा और जवाब दिया कि बहू ये शहर हमारा है यहां का हर आदमी भी अब मै हनुमान तो हूं नहीं जो सीना फाड़कर दिखा सकूं.
अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही पर हुई बात
दरअसल कानपुर के सीसामऊ नाले के ऊपर बने अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए मेयर बुलडोजर के साथ कुछ दिन पहले पहुंची थीं और अतिक्रमण हटवाया था. तभी सपा विधायक नसीम सोलंकी भी वहां पहुंच गई और मेयर से कुछ समय मांगने लगीं कि जिनपर बुलडोजर चल रहा है उन लोगों को समय दिया जाए. लेकिन उस वक्त न समय दिया गया और न ही कार्यवाही रोकी गई जिसे एक बाद सदन में पहुंचे पर नसीम सोलंकी ने सदन में मेयर को बुआ जी कहकर जनता का ख्याल रखने वाली बात कही.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए UPSRTC की बड़ी तैयारी, AC बसों से लेकर किए गए ये खास इंतजाम