Kanpur Crime News: बीते पांच दिन पहले कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में अपने निजी काम से घर लौटकर वापस आ रही एक युवती को सूनसान गली में पीछे से एक दरिंदे ने बदनीयती से दबोच लिया था और उसके साथ जबरदस्ती के इरादे से उसे जमीन पर गिरा दिया था. वारदात का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
हालांकि युवती के शोर मचाने अपर दरिंदा युवक भाग गया था. पुलिस ने इस मामले में अपनी साख पर आंच आता देख आनन फानन में जांच शुरू कर दी और 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और पीड़ित युवती के एक क्लू से आरोपी युवक को दबोच लिया.
पीड़िता ने आरोपी युवक के हाथ पर दांत से काटा था
जिस युवती के साथ घटना हुई थी उस युवती ने पहले पुलिस को उस युवक का हुलिया बताया था, लेकिन पुलिस ने बहुत से युवकों को गिरफ्तार किया था. इस बीच सही आरोपी की पहचान कठिन थी, लेकिन महिला ने बताया की जब युवक ने उसे पीछे से बदनीयती से दबोचा था, तभी उसने उसे अपने दांतों से काटा था, जिससे वो घायल भी हुआ था और उसके हाथ में जख्म भी था, जिसके बाद पुलिस ने सही आरोपी की सही पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस क्लू के जरिए मुख्य आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस पूरी जांच हो चुकी घटना के बाबत डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गहनता के साथ जांच की. महिला अपराध को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, जिसके चलते उन्होंने इस प्रकरण में 5 अलग अलग टीमें गठित की थी साथ ही घटना स्थल के पास लगे 200 सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले थे, जिससे उसने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जांच की थी, लेकिन महिला की तरफ से दिए गए एक क्लू कि उसने आरोपी के हाथ पर दांत से काटा था, जिससे युवक के हाथ पर जख्म का निसान आ गया था. ये बात पुलिस के लिए स्पेशल क्लू बन गया और पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी को अपने साथ क्यों लाई BJP? गृह मंत्री के दावे से हुआ बड़ी रणनीति का खुलासा