UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के आत्मदाह करने के मामले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस कांड के बाद 11 लोगों पर नामजद एफआईआर हो गई है. इसके अलावा लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. 



  • घटना सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे हुई, जब अवैध कब्जा कर बनी झोपड़ी पुलिस हटाने गई थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने झोपड़ी में आग लगा दी और मां-बेटी को झोपड़ी से बाहर नहीं निकलने दिया.

  • सूत्रों के अनुसार अब बुधवार को मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जबकि परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सख्त एक्शन और मुआवजे की मांग रखी है.

  • इसके पहले कानपुर रेंज का आईजी आईजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि एफआईआर दर्ज हो गई है. गांव के कुछ लोग और कुछ प्रशासनीक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.

  • मंत्री प्रतिभा शुक्ला के बयान से हलचल बढ़ा दी. उन्होंने आत्मदाह करने के मामले में मंगलवार को जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया. शुक्ला ने दावा किया कि डीएम ने पीड़ितों की मदद करने से इनकार कर दिया था.

  • दूसरी ओर ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिसने भी यह काम किया है उन पर कार्रवाई करेंगे. हमने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है. जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अफसर हों या पुलिस प्रशासन हों कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.


Watch: शिवपाल यादव ने शेयर किया ब्रजेश पाठक का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'शर्मनाक...'



  • दूसरी ओर शिवपाल यादव ने ब्रजेश पाठक का एक वीडियो शेयर करते हुए पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "शर्मनाक! विपक्ष को पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने से रोकना और सरकार के उप मुख्यमंत्री का स्वयं में सरकार होते हुए शोकाकुल परिवार को फोन पर सरकार के साथ खड़े होने का आश्वासन देना दुर्भाग्यपूर्ण है."

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

  • इसके अलावा सपा विधायक मनोज पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यों वाले डेलिगेशन को कानपुर भेजने की बात कही गई थी. हालांकि सपा का आरोप है कि डेलिगेशन को रास्ते में पुलिस ने रोक दिया.

  • इसके बाद बुधवार को सपा डेलिगेशन में शामिल विधायकों को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह ही उनके घर पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया.

  • इस कांड के बाद एसडीएम को सस्पेंड करने के लिए पत्र लिखा गया है. सूत्रों के अनुसार एसडीएम और लेखपाल के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया गया है.