कानपुर: कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा है कि भारत में राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और बनारस का मामला इनको मुसलमानों को खुद हिंदुओं को सौंप देना चाहिए.
मथुरा में अवैध कब्जा
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सौंपने से देश में सौहार्द का वातावरण बनेगा. पचौरी ने कहा कि अयोध्या पर इतने बरसों की लड़ाई के बाद फैसला दिया गया. उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मभूमि में भी ऐसा ही कुछ होगा. यही नहीं, उन्होंने कहा कि मथुरा में कृष्ण का अधूरा मंदिर बना है, वहां पर अवैध कब्ज़ा किया गया. उसे मुक्त होना चाहिए.
आंदोलन की चेतावनी
सांसद पचौरी ने कहा कि वह स्थान अवैध क़ब्ज़ा मुक्त होकर रहेगा. मुसलमानों को अपनी प्रेरणा से वह स्थान सौंप देना चाहिए. आपसी समझदारी दिखाते हुए दे देना चाहिए. यही सहिष्णुता होगी, सहजता होगी. एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान का भाव बढ़ेगा. अब अगर कृष्ण जन्मभूमि व वाराणसी में ज्ञानव्यापी मस्जिद का मुद्दा न सुलझे तो जन आंदोलन होगा.
संसद पास कर चुकी है बिल
कृषि बिल पर सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भले ही इस बिल पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा हो लेकिन कानून संसद से बना है, इसलिए उसे कोई खत्म नहीं कर सकता.
हाथरस मामले में उन्होंने कहा कि हाथरस में साजिश हुई है और योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने की हर रोज साजिश होती है. सभी साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें.
राहुल-प्रियंका पर बरसे सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा- पॉलिटिकल टूरिज्म करने वाले करौली क्यों नहीं गए?