UP News: पिछले दिनों अलग-अलग शहरों में पालतू कुत्ते द्वारा अटैक (Dog Attack) किए जाने की घटना को देखते हुए कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) अलर्ट हो गया है. नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर मेयर ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसमें पालतू कुत्तों (Pet Dogs) को लेकर लोग नगर निगम पहुंचे. जिन लोगों ने अपने कुत्ते को टीका नहीं लगवाया या रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उसके खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा.


नगर निगम की पहल से खुश हैं कानपुरवासी


 उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुत्तों के उग्र होने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.  जिसके बाद कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को लेकर शासन प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इसी सिलसिले में कानपुर नगर निगम ने फ्री एंटी रेबीज डॉग वैक्सीनेशन और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जिसमें कुत्तों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया. साथ ही साथ उनका वैक्सीनेशन भी किया गया. कैंप में बड़ी संख्या में लोग अपने कुत्तों को लेकर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम के इस कदम की तारीफ की. लोगों का कहना है कि एक ही जगह पर वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन कराए जाने से लोगों को राहत मिली है. 


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट के फैसले पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


कानपुर में चलेगा डोर-टू-डोर अभियान


कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि कुत्तों से लोगों को नुकसान पहुंचाने की लगातार मामले सामने आ रहे थे. जिसको देखते हुए नगर निगम ने इस अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए एक दिवसीय निशुल्क कैंप लगाया गया है.मेयर ने कहा कि छोटे-बड़े देसी-विदेशी कुत्तों के रजिस्ट्रेशन का अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभियान के तहत डोर-टू-डोर नगर निगम की टीम सर्वे करेगी.  वही नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके निरंजन ने कहा कि नगर निगम में ऑनलाइन और ऑफलाइन कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. लोग एक महीने के भीतर अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें. नगर निगम के इस अभियान को लेकर पेट ऑनर्स में भी बहुत उत्साह है.


ये भी पढ़ें -


Gyanvapi Masjid Verdict: 'विवाद को हवा देने की कोशिश करने वालों को कैसा डर?' ज्ञानवापी मामले में अनिल राजभर का बड़ा बयान