इंजीनियर पर भड़कीं कानपुर की मेयर, जमीन पर फेंकी फाइल, बोलीं- ‘इस बार बारिश से नाला भरा तो…’
Kanpur News: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय नाला सफ़ाई में लापरवाही को लेकर इंजीनियर पर भड़क गईं. समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता ने झूठी रिपोर्ट पेश की. इस पर बैठक के दौरान उन्होंने फाइल फेंक दी.
Kanpur Mayor Pramila Pandey News: कानपुर ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बैठक के दौरान महापौर ने कई जोन के एक्सईएन पर भड़क उठीं. इतना ही नहीं महापौर ने कार्य में लापरवाही झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने पर नगर निगम जोन 4 एक्सईएन नानक चन्द्र को जम कर फटकार लगा दी और बैठक में फाइल को भी फेंक दिया. इस दौरान बैठक में उपस्थितअधिकारी भी सीरियस नहीं दिखे और इस कृत्य से हंसते नजर आए.
दरअसल महापौर प्रमिला पाण्डेय साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार नगर निगम, जल निगम के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दे रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई है. इस बैठक में इंजीनियरिंग विभाग, सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी जोन के जेडएसओ शामिल रहे. #kanpur मेयर प्रमिला पांडेय जो अपने बेबाक अंदाज से फिर चर्चा में आ गई ,बुधवार को बारिश के पहले शहर के नाला सफाई के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता द्वारा झूठे आंकड़े पेश करने पर उन्हें गुस्सा आ गया जिसपर उन्होंने फाइल फेंक दी और अधिशाषी अभियंता को जमकर सुनाया pic.twitter.com/luKszVA0BP
">
सफाई को लेकर भड़कीं कानपुर की मेयर
मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी काम में लापरवाही कर रहे हैं बैठक करो तो एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हैं. इसलिए इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को आमने-सामने बैठाकर खामियां कहां आ रही थी उसकी जानकारी करी और सभी को दिशा निर्देश दिए हैं. ताकि बरसात के पहले शहर में कहीं भी नाला न भरने पर और शहर में साफ सफाई बनी रहे.
मेयर ने बुलाई इंजीनियरिंग विभाग की बैठक
मेयर प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर से कहा कि इस बार बारिश में नाला भरा तो उसी में डूबोगे. बैठक के दौरान मेयर कापी गुस्से में थीं. क्योंकि उनके सामने झूठी रिपोर्ट पेश की गई थी. बता दें कि यूपी में गर्म का सितम जारी है. मानसून का लोक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर की मेयर मानसून सीजन की शुरुआत होने से पहले शहर में नालों की सफाई को लेकर नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई, इस दौरान इंजीनियर ने गलत रिपोर्ट दी, जिसको लेकर वह इंजीनियर पर भड़क गईं और फाइल नीचे फेंक दीं.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Resigns: अखिलेश यादव ने करहल से दिया इस्तीफा, अब ये नेता लड़ सकता है सपा से चुनाव