Kanpur News: कानपुर के नानाराव पार्क में 1 सितंबर से एंट्री पर लगेगी फीस, नगर निगम के फैसले से भड़की सपा
कानपुर नगर निगम ने अब नानाराव पार्क में एंट्री पर फीस वसूलने का फैसला किया है. नया नियम 1 सितंबर से लागू किया जाएगा जिसका समाजवादी पार्टी विरोध कर रही है.
UP News: कानपुर में नानाराव पार्क (Nananrao Park) में एंट्री के लिए अब नगर निगम फीस लेगा. नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) कार्यकारिणी ने इसके लिए प्रस्ताव पास किया है. सपा पार्षदों और विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai ) ने इस फैसले का विरोध किया है. वहीं नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) ने अमिताभ बाजपेई पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी सबकी है. इसके लिए उनको भीख भी मांगनी पड़ेगी तो वह मांगने से गुरेज नहीं करेंगी.
प्राणवायु पर टैक्स लगाने का कदम- अमिताभ बाजपेई
नगर निगम के इस फैसले पर सपा और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. सपा के पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया तो वहीं सदन के बाहर क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपाई ने कहा है कि ये स्वच्छ प्राणवायु पर टैक्स लगाने जैसा कदम है. उन्होंने कहा कि एंट्री के लिए फीस नहीं ली जानी चाहिए. उधर, नगर निगम की मेयर ने कहा, 'भीख मांगकर भी शहर को सुंदर बनाउंगी, आजादी के मूक गवाह रहे नाना राव पार्क में अबसे प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. 12 साल तक के बच्चों से पांच रुपये और उससे अधिक उम्र के लोगों से 10 रुपये शुल्क लिया जाएगा. मॉर्निंग वॉकर का 250 रुपये का मासिक पास बनेगा और यह नई व्यवस्था 1 सितंबर से लागू हो जाएगी.' नगर निगम कार्यकारिणी समिति बैठक में यह फैसला लिया गया है फिलहाल इस पार्क में प्रवेश निशुल्क है.
Ghaziabad Crime News: 16 साल के लड़के ने की खौफनाक हरकत, पढ़ाई से बचने के लिए ले ली दोस्त की जान
कारगिल पार्क की तरह फीस वसूलने की तैयारी
नगर निगम समिति कक्ष में तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक में महापौर प्रमिला पांडे ने यह फैसला लिया. उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत नौ करोड़ से ज्यादा का सौंदर्यीकरण का काम नाना राव पार्क में कराया गया है. अब यहां गेट पर गार्ड बैठाया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कारगिल पार्क की तरह इस पार्क में एंट्री के लिए फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें-