(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: कानपुर अग्निकांड में मां-बेटी की मौत पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में हुए अग्निकांड के दौरान मां-बेटी की मौत पर बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं.
Kanpur Murder Case: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के आत्मदाह करने के मामले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस कांड के बाद अब तक 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर अग्निकांड का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. इसी बीच बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है.
मायावती ने इस घटना पर कहा, "देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय. सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले."
बीएसपी चीफ ने कहा, "कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली माँ-बेटी की मौत तथा 24 घण्टे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है, ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव?"
Watch: शिवपाल यादव ने शेयर किया ब्रजेश पाठक का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'शर्मनाक...'
प्रियंका गांधी की मांग
इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पार्टी की उप्र प्रभारी प्रियंका ने मंगलवार को कहा, ''बीजेपी सरकार के बुलडोजर पर लगा अमानवीयता का चश्मा इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है.''
उन्होंने आगे कहा, ''कानपुर की हृदय विदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. हम सबको इस अमानवीयता के खिलाफ आवाज उठानी होगी. कानपुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.'' बता दें कि इस घटना में अभी तक 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जबकि ये मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुका है.