UP Murder Case: कानपुर में एक के बाद एक हत्या का सिलसिला लगातार जारी है, जहां रविवार रात करीब दो बजे एक युवक की गला काटकर निर्दय हत्या कर दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर, डीसीपी , एडीसीपी, एसीपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज से 12 सौ मीटर एक फॉर्म हाउस के बाहर एक युवक जिसका नाम प्रतीक था, किराए के मकान में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था, जो कि मूल रूप से कन्नौज का निवासी था.


रविवार रात लिफ्ट मांगने के लिए तीन लोग सूरज दिवाकर,अंकुर सैनी और ललित निषाद के संपर्क में आया. ये तीनों ही नशे की हालत में थे और ई रिक्शा से आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में प्रतीक से झगड़ा करने लगे मामला. इतना बढ़ गया कि इन तीनों ने प्रतीक से पहले मारपीट की फिर गला रेतने के बाद सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात करीब दो बजे की है. वहीं घटना के समय पर सिक्योरिटी गार्ड की ने मामले की सूचना नजदीकी पुलिसको दी. सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया.


हत्यारों को पुलिस ने दबोचा


जबकि दो अन्य आरोपी युवक भाग गए, लेकिन पुलिस ने थोड़ी देर बाद दबिश देकर उन्हें भी अरेस्ट कर लिया. तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों की उम्र लगभग 21 वर्ष है. ये तीनों ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी हैं. उन्होंने बताया कि मृतक का एक दोस्त है, जिससे इन आरोपों की रंजिश भी चलती है. ये भी वजह सामने आ रही है. दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है. 


पुलिस मामले की तह तक जाने में लगी 


जिसकी जानकारी मिलते ही नजदीकी थाना के पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है. छात्र का नाम प्रतीक था. जो एक किराए के मकान में रहता था. पुलिस को मामले की जांच करने के दौरान पता चला कि मृतक के एक दोस्त का इन आरोपियों से रंजिश चलती थी लेकिन फिलहाल पुलिस ने हत्यारों को पकड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.   


ये भी पढ़ें: UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- 'तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ता में देरी मानवाधिकार का हनन'