Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM
Kanpur Murder Case: कानपुर देहात का एक और वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. जिसमें एसडीएम (SDM) ज्ञानेश्वर प्रसाद पीड़ित के जमीन पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाते नजर आ रहे हैं.
Kanpur Dehar Murder Case: कानपुर देहात में बीते सोमवार को मां-बेटी की जलकर मौत हुई थी.अब इस मामले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ है. वायरल वीडियो में 14 जनवरी को पहली बार हुई बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई का है.
इस वीडियो में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और रूरा थाना प्रभारी पीड़ित कृष्ण गोपाल दिक्षित के काबिज भूमि पर बुलडोजर चलाने पहुंचे थे. भूमि पर स्थापित शिवलिंग के तबूतरे को तोड़ने से पहले रूरा थाना प्रभारी ने शिवलिंग को दंडवत प्रणाम किया. फिर हाथों से शिवलिंग को हिलाकर बाहर निकलने का प्रयास किया.
वायरल वीडियो में कुछ ही देर में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने हाथ हिलाकर बुलडोजर को आदेश दिया. इसी घटना के बाद पीड़ित परिवार घरेलू गृहस्थी लेकर देर रात कानपुर देहात जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था. कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई पर आग लगने से मां बेटी की जलकर मौत हुई थी.
डीएम का हुआ था वीडियो वायरल
इससे पहले डीएम नेहा जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें डीएम कानपुर देहात महोत्सव के दौरान स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहीं थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने डीएम पर सवाल भी खड़े किए और उनकी किरकिरी भी हुई थी. जिसके बाद डीएम का बयान आया था.
जिलाधिकारी ने इस वायरल वीडियो पर कहा था, ‘‘इस दुखद घटना के बाद मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है जो किसी भी अधिकारी विशेष रूप से महिला अधिकारी के लिए सही नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘12 फरवरी को कानपुर देहात महोत्सव था जबकि उसके अगले दिन 13 फरवरी (मां-बेटी के आत्मदाह) को हुई घटना हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इन दोनों को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.’’
गौरतलब है कि कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में 13 फरवरी की शाम अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रमिला दीक्षित (45) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (20) ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.