UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पति की पिटाई से परेशान होकर पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस की ओर से बीते दिनों महिला के आरोपी भाइयों को जेल भेज दिया गया. इसके बाद महिला मंगलवार को खुद को जेल जाने से बचाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई. टंकी पर चढ़ कर महिला ने पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाने लगी और अपने भाईयो को निर्दोष बताया.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पहले समझा-बुझाकर नीचे उतारा और उसके बाद पूछताछ के लिए थाने ले गई, जहां पूरा मामला सामने आया. महिला ने ही अपने भाइयों के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है. एसीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जो महिला टंकी पर चढ़ी थी, उसका नाम अफसाना है. बीते 30 अप्रैल को अफसाना ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक शकील की बाइक को पांडू नदी से बरामद किया था और शव को फतेहपुर के पास नदी में बरामद किया था.
पांडु नदी में फेंक दिया था शव
एसीपी ने बताया कि पूरे मामले की विवेचना करने पर पुलिस ने मृतक के सालों को आरोपी बनाकर जेल में भेजा था. अफसाना अपने पति की पिटाई से परेशान थी. इस वजह से वो अपने मायके साढ़ चली गई थी. यहीं अफसाना ने अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर पहले अपने पति शकील को घर बुलाया. उसके बाद उसको शराब पिलाई और फिर मारपीट की. इससे शकील की मौत हो गई. महिला के भाइयों ने बाइक और शव को पांडु नदी में फेंक दिया था. पुलिस पहले ही दोनों आरोपी को जेल भेज चुकी है. विवेचना में महिला का नाम भी सामने आया है. मंगलवार को महिला के टंकी पर चढ़े जोन की सूचना मिली, जिसके बाद उससे जब पूछताछ की गई तो उसने सब कुबूल कर लिया. महिला को भी जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Crime News: महोबा में पत्नी से झगड़े के बाद पति पर हुआ खून सवार, कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या