कानपुरः उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के भले ही बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही हो लेकिन प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां कितनी महफूज है, इसकी तस्वीर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही वारदातों से साफ लगाया जा सकता है. ताजा मामले में कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में एक 12 साल की मासूम को घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद उसके शव को खेतों में फेंक दिया.
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में अमरूद के बाग में चन्द्रपाल की 12 साल की नाबालिग मासूम बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. चन्द्रपाल की बेटी आधी रात से घर से गायब थी. काफी तलाशने के बाद उसकी लाश सुबह अमरूद के बगीचे में मिली. चन्द्रपाल की मानें तो उसकी बेटी की रेप के बाद हत्या की गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिलाओं के साथ लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं. महिलाएं प्रदेश में कितनी सुरक्षित है इसे साफ तौर पर समझा जा सकता है. घटना की जानकारी पर जिले का पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच करने में जुट गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में रेप की बात से साफ इनकार कर रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात बोल रही है.
इसे भी पढ़ेंः
सिद्धू को जल्द मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की हिंदू नेताओं के साथ बैठक