(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
UP: कानपुर में एक मुस्लिम व्यक्ति का आरोप है कि किदवई नगर में उसके घर पर भगवा पार्टी का झंडा लगाने पर उसके पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Muslim Man Allegedly Beaten For Supporting BJP: कानपुर (Kanpur) में बीजेपी (BJP) का समर्थक होने का दावा करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि किदवई नगर में उसके घर पर भगवा पार्टी का झंडा लगाने पर उसके पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शकील अहमद के मुताबिक कुछ दिन पहले एक बीजेपी विधायक ने आकर उन्हें माला पहनाई, जिससे उनके मोहल्ले के कुछ लोग नाराज हो गए.
व्यक्ति ने बताया कि मैं बीजेपी का समर्थक हूं. कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक ने यहां आकर मुझे माला पहनाई, जिससे मेरे इलाके के कुछ लोग नाराज हो गए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बाबू पुरवा, कानपुर आलोक सिंह ने बताया कि अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.
पिछले साल भी एक वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले साल अगस्त में, एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई थी और कथित तौर पर कानपुर के बर्रा इलाके में राम गोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती इलाके में “जय श्री राम” का जाप करने के लिए कहा गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. घटना के एक मिनट के वीडियो में, 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक को कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते देखा गया, जो उसे "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए कहते हैं, जबकि उसकी नाबालिग बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की. वह शख्स एक मुस्लिम परिवार का रिश्तेदार था, जिसका कानपुर इलाके में अपने हिंदू पड़ोसियों से विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर