एक्सप्लोरर
Advertisement
'जय श्रीराम' की टीशर्ट पहनकर कबाब बेच रहा था मुस्लिम युवक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
Kanpur News: बजरंग दल ने इस पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की और दुकान मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही. बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश में नाम और पहचान पर संग्राम छिड़ा हुआ है, आस्था और विश्वास के छल पर सरकार सख्त है. नए नियम और कानून के चलते खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदार से लेकर कर्मचारियों तक को अपनी पहचान सार्वजनिक करनी होगी लेकिन अभी भी नाम और पहचाना को छुपाने की साजिशें बदस्तूर जारी हैं. ऐसे में कानपुर में एक कबाब पराठे बेचने वाले के ठेले पर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया. सनातनी और भगवा रंग में रंगे हुए ठेले पर बेच रहे कबाब पराठे वाले कर्मचारी को लेकर बजरंगदल कार्यकर्ता उग्र हो गए.
दरअसल सनातनी और भगवा रंग के कपड़े पहने युवक पर इस बात का आरोप लगा की वो धर्म से मुस्लिम है और पहचान छुपाकर सनातनी खुद को दिखा और बता रहा है. कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास लगने वाले एक वेज कबाब पराठे की दुकान पर बजरंगदल के कुछ कार्यकर्ता कबाब पराठे खाने पहुंचे खाते-खाते दुकान के मालिक से लेकर कर्मचारियों तक ने भगवा रंग की थीम ड्रेस टीशर्ट के रूप में पहन रखी थी. जिसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुकान पर काम कर रहे और सर्व करने वाले कर्मचारी से उसके पहनावे पर तारीफ की.
इस तारीफ के दौरान उसका नाम भी पूछा लेकिन अपने नाम को बताने में हिचकिचाता हुआ कर्मचारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं के लिए संदेह बन गया. अपने नाम को बताने में हिच किचाहट के बाद कबाब पराठे खा रहा बजरंग दल का एक कार्यकर्ता इस बात पर जोर देने लगा कि तुम्हारा नाम क्या है. इसके बाद कुछ ही देर में हंगामा हो गया. बउआ कबाब पराठे के ढेल पर काम करने वाला कल्लू भले ही देखने में बड़ा सनातनी दिख रहा हो लेकिन कल्लू हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम युवक निकला उसका पूरा नाम मोहम्मद कल्लू था जिसे बताने में वो हिचक रहा था.
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया बवाल
वहीं फिर हिन्दू सगठन के तमाम लोग इकट्ठा हो गये और नाम छुपाएं जाने और धर्म को छुपाने को लेकर इसे साजिश बताया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि दुकान पर काम करने वाला मोहम्मद कल्लू सनातनी कपड़े क्यों पहने हुए हैं. आखिर वह अपनी पहचान छुपा कर दुकान पर खाना खाने वाले लोगों के विश्वास के साथ क्यों खेल रहा है. जब इस बाबत बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिंदू के लिबास में मुस्लिम युवक कर्मचारी से बात की तो उसने बताया कि यह कपड़े उसने अपनी मर्जी से नहीं पहने हैं बल्कि दुकान के मालिक बउआ सविता ने उसे यह कपड़े पहनने के लिए कहा था.
बवाल बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस
इस पूरे मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया और कबाब पराठे खाने वाले उन तमाम ग्राहकों के आस्था और विश्वास के साथ इसे छल बताया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की और दुकान मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही. बवाल बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने कही जांच की बात
इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि कबाब पराठे की दुकान पर हिंदू लिबास में मुस्लिम युवक के काम करने को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था, जिसे संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी और उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion