Kanpur Road Accident: कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र की एक घटना ने सबको हैरान कर दिया है. इटावा से कानपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा जोड़ टोल प्लाजा के बूथ से पहले ही झांसी हाईवे से कानपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक शख्स कमल सिंह को रौंद दिया. वहीं मौके पर ही उसकी मौत हो गई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.


दरअसल कानपुर देहात क्षेत्र में बने एनएचएआई के टोल प्लाजा से होकर दो नेशनल हाईवे गुजरते हैं. कानपुर से झांसी और कानपुर से इटावा लेकिन दोनों ही हाईवे से गुजरने वाले यात्री और उनके वाहन इस सेंटर प्वाइंट पर आकर एक हो जाते हैं. लेकिन टोल प्रबंधन की ओर से आई और जाने वाले यात्रियों के लिए पार्टिशन किया गया है. बावजूद इसके झांसी से कानपुर की ओर आने वाली यूपी रोडवेज बस फर्राटा भरते रॉन्ग साइड पर आ गई, जिसका अंदाजा किसी को नही था. 


घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
टोल बूथ से झांसी की ओर जाने वाले टोल कर्मी कमल सिंह ने अपनी बाइक से जैसे ही अपनी साइड ली गई तो सामने से उल्टी तरफ आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पता तब तक सब खत्म हो चुका आया. जिसके चलते डॉक्टर ने कमल को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बस को पुलिस ने कब्जे में हैं लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. क्योंकि घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया और बस में सवार सभी सवारियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया.


क्या बोले टोले के मैनेजर मनोज शर्मा
इस घटना के बाद टोल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि बस उल्टी दिशा से आ रही थी. झांसी की ओर से आने वाली बस को इटावा कानपुर साइड पर होना चाहिए था. लेकिन वो उसी दिशा में आ रही थी. जिस पर कानपुर से झांसी की ओर जाया जाता है. जिसके चलते उनके टोल कर्मी कमल की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: दो कैदियों ने दी UP सिपाही भर्ती परीक्षा, सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे थे परीक्षा केंद्र