कानपुर: नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट ने मंगलवार को अपना 50 वां दीक्षांत समारोह मनाया. दीक्षांत समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ऑनलाइन छात्रों से जुड़े. वही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शोभायात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान शैक्षणिक वर्ष 18-19 और 19-20 के फैलोशिप, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों और पदको से नवाजा गया.
भारत सरकार की तरफ से महात्मा गांधी स्मारक स्वर्ण पदक समारोह में मुख्य रहे. इनके साथ ही सीवी सुब्बाराव गोल्ड मेडल, आईएसजीईसी गोल्ड मेडल, श्रीजी फ्यूचर लीडरशिप अवार्ड, एक्सीलेंस अवार्ड, ग्लोबल कैनशुगर सर्विसेज अवार्ड भी छात्रों को दिए गए.
संस्थान में शोध पर दिया जाए ज्यादा जोर- साध्वी निरंजन ज्योति
समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएम ने ना सिर्फ चीनी मिलों पर फोकस किया है बल्कि सबसे ज्यादा फोकस एथेनॉल पर किया है. एथेनॉल आलू और मक्का से भी बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि संस्थान में शोध पर ज्यादा जोर दिया जाए जिससे एक ऐसी शुगर बनाई जाए जो शुगर फ्री हो और निर्यात भी सबसे अधिक हो.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर साधा निशाना
इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि खामियां अखिलेश के दिमाग में हैं. आगरा एक्सप्रेसवे में उन्होंने अपने चहेतों को जमीने खरीदवाई. बसपा की सरकार और सपा की सरकार होने पर भी पूर्वांचल पर इनका ध्यान नहीं गया जबकि वहां पर गुंडों का राज हो गया था. उनके समय में दंगा करने वालों को नहीं पकड़ा गया जबकि जो दंगा रोकता था उनको पकड़ा गया. योगी सरकार में 5 साल के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ है और जो दंगा करते थे वह जेल के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें
Kartarpur Corridor: आज से खुला करतारपुर गलियारा, श्रद्धालुओं के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा