UP News: कानपुर नवीन नगर इलाके में कूड़ा घर के पास गाय के मुंह में बम फटने से उसका जबड़ा फट गया. हादसे की जानकारी पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घायल गाय को इलाज के लिए रायपुर में स्थित एनिमल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद काकादेव थाने में इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया.


दरअसल, एक गाय का जख्मी हालत में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. हरकत में आई पुलिस ने तुरंत नगर निगम को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर निगम टीम एंबुलेंस के माध्यम से गाय को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में बताया है कि एक गाय कूड़े के पास घायल अवस्था में पाई गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के सहायता से उस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जांच में जबड़े में बम लगने की बात प्रकाश में नहीं आ रही है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.


Note Photo Controversy: केजरीवाल के 'नोटों पर फोटो' वाले बयान पर मंत्री संजय निषाद का पलटवार, जानिए- क्या कहा


क्या बोले डॉक्टर?
एसपीसीए के इंचार्ज डा. राजेंद्र बाबू का कहना है कि गाय को अत्यंत जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था. उसे फौरन एंटी बायोटिक के साथ ही एनेल्जेसिक दिया गया. इसके अलावा डेक्सामेथासन इंजेक्शन भी दिया गया है. अस्थाई तौर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. अब गाय के जबड़े का आपरेशन किया जाएगा.


जबड़े का अधिकांश हिस्सा उड़ चुका है. डा. राजेंद्र कहते हैं कि ऐसा लगता है कि कूड़े के ढेर में वह भोजन तलाशते वक्त गाय के मुंह में बम चला गया. आशंका यह है कि यह सुतली बम रहा होगा जो किसी ने भोजन के पैकेट के साथ या अलग से फेंका होगा. रात में लगभग 11 बजे गाय की हालत बिगड़ गई थी. उसे बचाने में पूरी टीम लगी हुई है. गाय के बेहतर इलाज के लिए उसे अयोध्या ले जाने की बात भी कही जा रही है.