Kanpur Patient Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. एंबुलेंस (Ambulance) मरीजों (Patient) के घर तक सही समय पर पहुंचे इसे लेकर भी काम किया जा रहा है. लेकिन, एंबुलेंस चालकों की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है. कानपुर के घाटमपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एंबुलेंस चालक शराब पार्टी (Liquor Party) में ऐसा मशगूल हुए कि मरीज की जान ही चली गई. 


नहीं रहती मरीजों की फिक्र 
मामला घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां 108 एंबुलेंस कर्मी योगी सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे हैं. एंबुलेंस चालकों को बीमार व्यक्ति की कॉल मिलने के बाद सबसे पहले मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन कानपुर के घाटमपुर सीएचसी में एंबुलेंस चालक शराब पार्टी में इस कदर मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें मरीजों की फिक्र तक नहीं रहती. 


रिश्तेदार ने बनाया वीडियो 
एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस के चालक और स्टाफ शराब और मुर्गा पार्टी में व्यस्त रहे और एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. शख्स एंबुलेंस में तड़पते मरीज का रिश्तेदार बताया जा रहा है. दरअसल, जंगली जानवर के काटने से कानपुर देहात निवासी दिद्दु सिंह को घाटमपुर सीएचसी लाया गया था. लेकिन, हालात गंभीर होने पर उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.


गुहार लगाते रहे तीमारदार 
पीड़ित तीमारदारों ने एंबुलेंस चालकों से मरीज को हैलेट अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई. लेकिन, चालकों ने इसे अनसुना कर दिया और शराब-मुर्गा पार्टी में व्यस्त हो गए. एंबुलेंस में तड़पते मरीजो को रिश्तेदार कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.


सामने आई एंबुलेंस चालकों की लापरवाही 
घाटमपुर सीएचसी प्रभारी डॉ कैलाश चंद्र की मानें तो लापरवाही पाई गई है. क्योंकि, जिस वक्त परिजन अपने मरीज को एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाना चाह रहे थे वो आसपास ही मौजूद थे. वीडियो बनाते हुए तीमारदार जब नीचे उतरा तो सीएचसी प्रभारी ने उससे बातचीत कर उस कमरे का रुख किया जहां पर शराब और मुर्गा पार्टी हो रही थी. डॉ कैलाश चंद्र की मानें तो शराब पार्टी करने वाले एंबुलेंस चालकों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उन्होंने सीएमओ कानपुर नगर डॉक्टर नेपाल सिंह को लिखित कार्रवाई की संस्तुति कर दी है. 



ये भी पढ़ें: 


प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को स्वतंत्र देव सिंह ने बताया ड्रामा, बोले- बीजेपी की जीत पक्की


मुसलमानों के ध्रुवीकरण की कोशिश में ओवैसी, सुल्तानपुर में बोले- यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम, सबको एक तरफ आना होगा