Kanpur News: कानपुर में ठगी का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां उम्र कम करने और बूढ़े को जवान बनाने का दावा कर एक ठग दंपत्ति ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए. जिसके बाद इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में फरार चल रहे दंपत्ति में सोमवार को राजीव दुबे नाम का आरोपी खुद ही पुलिस के सामने हाजिर हो गया, जिसके बाद इस मामले नया मोड़ आ गया है. 


कानपुर में पिछले दिनों ये मामला सामने आया था जिसमें महज कुछ ट्रीटमेंट, ऑक्सीजन थैरपी और महंगे-महंगे पैकेज से होने वाली थैरेपी के नाम पर सैकड़ों लोगों ने मोटी रकम ठगने का आरोप लगाया गया था. जिसमें इजरायल की अनोखी मशीन से जवान बनाने का दावा किया गया था. इस मामले में रेनू सिंह चंदेल समेत कई लोगों ने उनके साथ धोखा होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी दंपत्ति फरार हो गया. 


आरोपी खुद हुआ पुलिस के सामने हाजिर
इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब पुलिस का शिकंजा फंसता देख आरोपी राजीव दुबे ख़ुद ही पुलिस के सामने पेश हो गया. राजीव ने पुलिस को बताया कि ठगी उसने नहीं की बल्कि वो खुद धोखे का शिकार हुआ है. आरोपी ने पुलिस के सामने उलटा रेनू चंदेल और उनके ग्रुप के लोगों पर ही वसूली का आरोप लगाया. रेनू चंदेल ने ही सबसे पहले इस प्रकरण शिकायत की थी, जिसके बाद एक के बाद शिकायतों को सिलसिला शुरू हो गया था. 


पुलिस के सामने हाजिर हुए राजीव ने तमाम आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसके साथ खुद लूट हो रही है. उसे ब्लैक मेल किया जा रहा है. हमने कभी नहीं कहा कि इजरायल से ऐसी कोई मशीन मंगवाई है और न ही हमने 35 करोड़ की ठगी की है. उसने कहा कि वो पुलिस को साक्ष्य देंगे जिससे सारे राज खुल जाएंगे. आरोपी के सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है.


इस मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है जिस मशीन के नाम पर फ्रॉड किया गया है. उसकी भी जांच होगी इसके साथ जिन लोगों के साथ ठगी की गई है उनसे भी साक्ष्य मांगे जायेंगे. हालांकि अधिकारी ने इस मामले में खुलकर कोई बात सामने नही रखी क्योंकि अचानक से आरोपी पुलिस के पास ख़ुद ही पहुँच गया. वहीं बड़ा सवाल ये भी है कि उसकी पत्नी रश्मि अभी तक कहां गायब है?


यूपी में MLAs की शिकायत पर एक्शन, अब नहीं होगी 'बेइज्जती',अधिकारियों करेंगे ये काम