(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर में 258 खुले कूड़ा घर होंगे खत्म, बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट, जानें- क्या है योजना
Swacch Bharat Mission: सीएम योगी की मंशा के अनुरूप 1 से 3 दिसंबर तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय से अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत खुले कूड़ा घर को खत्म किया जाएगा.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) की खूबसूरती पर धब्बा बने 258 कूड़ा घरों को निजात दिलाने के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ दिया गया है. महानगर के कूड़ा घरों को हटाकर सुंदरीकरण कराया जाएगा. कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी कानपुर शहर में बनाए जाएंगे. इसके लिए गुरुवार से 75 घंटे का विशेष अभियान छेड़ दिया गया है. इसकी शुरुआत कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कोपरगंज चौराहे से की.
लोगों को भी किया जाएगा जागरूक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप 1 से 3 दिसंबर तक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय से अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत खुले कूड़ा घर को खत्म कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करने की योजना बनाई गई है. नगर निकाय निदेशालय ने सभी नगर आयुक्त को पत्र जारी करते, समय सीमा में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जाएगा. अभियान में आवश्यकता का आकलन करते हुए कर्मियों ट्रक जेसीबी मैजिक आदि संसाधनों की व्यवस्था पहले से कर ली गई है.
कैमरा और ड्रोन कैमरा से अभियान की रिकॉर्डिंग और जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है. स्कूलों, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं करा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सिविल डिफेंस स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से जनता से संवाद किया जाएगा जनप्रतिनिधियों के साथ भी कार्यक्रम किए जाएंगे. ताकि शहर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाया जा सके.
258 कूड़ा घर किए गए चिन्हित
इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 निकायों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है. नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत से 3-3 का चयन किया जाएगा. शासन ने खत्म किए जाने वाले सभी खुले कूड़ाघरों का सुंदरीकरण कराने, सेल्फी प्वाइंट, रेहड़ी पटरी वालों को जगह आवंटित करने की व्यवस्था पौधे लगाते हुए विकसित करने के निर्देश दिए हैं.
कानपुर महानगर के नगर यशोदा नगर, कल्याणपुर, पनकी सहित विभिन्न मोहल्लों के 258 कूड़ा घर चिन्हित किए गए हैं. यहां पर इंटरलॉकिंग पौधारोपण पेंटिंग, वर्टिकल गार्डन, सेल्फी प्वाइंट नर्सरी आ जाएंगे. मेयर का कहना है कि सफाई हम बराबर करते आ रहे हैं. कूड़े अड्डों का सुंदरीकरण कराया जाएगा. शहरवासियों से अपील है कि जनता इस काम में साथ दे, तो हफ्ते भर में शहर साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:-