कानपुर: पेशेवर चोर तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन इस बार कानपुर देहात पुलिस ने अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी को पेशा बना बैठे चोरों को गिरफ्तार किया है. जनपद और जनपद के बाहर अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले के पास शौकिया चोर अब पेशेवर चोरों के गैंग में तब्दील हो गए है.
शौक भी ऐसा जिसने अरे घर के युवकों को बना डाला शातिर चोर और इन चोरों ने बना लिया अपना गैंग. शक्ल से अच्छे घर के और अच्छी परवरिश के देखने वाले यह नौजवान चोरी की लत में ऐसा फंसे की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे. इनकी वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस को मजबूर कर दिया कि वह इनकी योजनाबद्ध तरीके से धरपकड़ करने पर उतारू हो गए.
कारतूस समेत करीब 82 हजार रुपये बरामद
दरअसल, कानपुर देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कानपुर देहात में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. घनश्याम चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने बताया कि पुलिस के पकड़े गए अभियुक्तों को निशानदेही पर लाखों रुपए के चोरी और लूटे हुए आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से तीन देसी तमंचे और कारतूस सहित लगभग ₹82000 बरामद किए हैं.
पकड़े गए अभियुक्तों ने भोगनीपुर और रूरा थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया था. खास बात यह है कि अभियुक्त अपने निजी शौक को पूरा करने के लिए चोरी जैसे मामले में लिप्त हो गए और स्टाफ को अपना पैसा बना लिया. अपने शौक को पूरा करने के लिए घटनाओं को लगातार अंजाम देते गए जिसके चलते कानपुर देहात पुलिस इन चोरों के खिलाफ मोर्चा बंद हो गई है. भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने और टीमों की एक टीम ने मिलकर काफी दिनों तक इनकी तलाश की और भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की गिरफ्तारी कर ली.
चोरों को पकड़ने वाली टीम को ₹25000 का इनाम भी देने का दावा
अपराध और अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी जनपद में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस महेश जांच की डपली हो जाती है. साउथ में बने चोरों को गिरफ्तार करके कानपुर देहात पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो और इन चोरों को पकड़ने वाली टीम को ₹25000 का इनाम भी देने का दावा कर रही हो लेकिन जनपद में शातिर और पेशेवर अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं. अब देखना यह होगा की अपनी पीठ खुद थप-थपाने वाली कानपुर देहात पुलिस जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को कैसे कम करती है.
यह भी पढ़ें.