UP Latest News: यूपी के कानपुर के वीआईपी रोड पर आठ साल के बच्चे ने बुधवार को यातायात की बागडोर संभाली. दरअसल पुलिस में भर्ती की इच्छा जाहिर करते हुए बच्चे ने एसीपी कर्नलगंज से यातायात नियम सीखने की बात कही थी जिसके बाद 2 घंटे तक बच्चे ने पुलिसकर्मियों के साथ चौराहे पर यातायात नियम के तहत चौराहा संभाला.
जानें क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि बुधवार सुबह नवाबगंज इलाके में रहने वाला 8 साल का उत्सव चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को बड़े गौर से देख रहा था, इस दौरान एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे की बच्चे पर नजर पड़ी, जानकारी करने पर बच्चे ने एसीपी को पुलिस भर्ती में इच्छा जाहिर की. वहीं वीआईपी रोड पर एसीपी कर्नलगंज और पुलिसकर्मियों के साथ बच्चे ने 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालते हुए नियमों को भी समझा.
एसीपी ने बताई इसकी खास वजह
इस दौरान आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया. एसीपी ने बताया कि बच्चे को कानून के प्रति इतना सजग देख यह कराया गया,और इससे आम जनता को भी यह संदेश दिया कि यातायात नियम के पालन में सहयोग करें ताकि शहर में जाम की स्थिति ना हो सके और सुगम यातायात चल सकें.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?