Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में बजरिया (Bajariya) थाना क्षेत्र में एक दम्पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाने का दावा किया है. पुलिस की माने तो पिता ने ही बेटे बहू की हत्या को अंजाम दिया था. निर्मम हत्या के पीछे आर्थिक तंगी से हो रहे झगड़े को बताया है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में पिता ने अपना जुर्म कबूल किया है.


क्या है पूरा मामला?


जानकारी के अनुसार रामबाग इलाके में चाट का ठेला लगाने वाला शिवम तिवारी अपनी पत्नी जूली के साथ रहता था. दम्पति का शव कमरे में खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर, डीसीपी पश्चिम, समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आलाधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए सबूत जुटाए. जहां पूछताछ के दौरान पिता दीप कुमार तिवारी ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया.


Kedarnath Dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब रोटेशन से किया जाएगा घोड़े-खच्चरों का संचालन, अब तक कट चुके हैं इतने चालान


पुलिस ने किया गिरफ्तार 


पुलिस लाइन में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में पिता ने ही बेटे बहू की हत्या का जुर्म कबूल किया है. पूछताछ में अभियुक्त पिता ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था. इससे अक्सर कलह होता था. इससे आजिज आकर पहले बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या की फिर बहू को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात के बाद वह हाथ धोकर आराम से निकल गया था.


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग